Hardik Pandya: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इंजरी के कारण काफी समय से एक्शन में नजर नहीं आए हैं। उम्मीद लगाई जा रही थी कि हार्दिक की वापसी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर से खेली जाने वाली वनडे सीरीज में हो सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बीसीसीआई द्वारा घोषित स्क्वाड में हार्दिक का नाम नहीं है।
इसके बाद से ही फैंस जानने को बेताब थे कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की वापसी कब होगी, तो अब इसको लेकर अहम जानकारी सामने आई है और जल्द ही स्टार खिलाड़ी एक्शन में दिखेगा।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से मैदान पर वापसी करेंगे Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर जो अपडेट सामने आया है, उसमें बताया जा रहा है कि दाएं हाथ का ऑलराउंडर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के माध्यम से मैदान पर वापसी करेगा। जी हां, भारत के प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट में बड़ौदा के लिए हार्दिक ज्यातर मैचों में उपलब्ध रहेंगे।
इसकी पुष्टि बड़ौदा के कोच मुकुंद परमार ने की है। हार्दिक ग्रुप स्टेज के ज्यादातर मैच खेलेंगे और खुद की फिटनेस साबित करना चाहेंगे, ताकि वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में चुने जाने की दावेदारी पेश कर सकें।
🚨 GOOD NEWS FOR BARODA 🚨 [Bharat Sharma from PTI]
– Baroda Head Coach Mukund Parmar confirms Hardik Pandya will be available for the most of the group stage matches in Syed Mushtaq Ali. 🔥 pic.twitter.com/P4Qh0pk3yy
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 25, 2025
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत कल (26 नवंबर) से हो रही है। बड़ौदा का पहला मैच बंगाल से है। देखना होगा कि इस मैच से ही हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एक्शन में नजर आते हैं या फिर बाद वाले मैचों से।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज से टीम इंडिया में हार्दिक की वापसी की उम्मीद
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भारत के लिए आखिरी बार 26 सितंबर को खेला था, जब एशिया कप के सुपर 4 राउंड में टीम इंडिया का मुकाबला श्रीलंका से हुआ था। इस मैच में हार्दिक ने सिर्फ एक ओवर की गेंदबाजी की थी और इसके बाद मैदान से बाहर हो गए थे। उन्होंने 28 सितंबर को हुए फाइनल मुकाबले में भी हिस्सा नहीं लिया था।
इसके बाद, उम्मीद थी कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे या फिर इसके बाद होने वाली टी20 सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हार्दिक फिट नहीं हो पाए और पूरे दौरे से ही बाहर हो गए। बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिकवरी कर रहे हार्दिक के दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज में वापसी की उम्मीद थी लेकिन उसमें भी उन्हें नहीं चुना गया।
अब लगता है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की वापसी सीधे 9 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही टी20 सीरीज में ही होगी। इस सीरीज में भारत को 5 टी20 मुकाबले खेलने हैं। टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को सिर्फ 10 टी20 ही खेलने हैं, जिसमें ये 5 मैच भी शामिल हैं। ऐसे में टीम इंडिया चाहेगी कि हार्दिक पूरी तरह फिट होकर वापसी करें ताकि पूरे दमखम के साथ तैयारी हो पाए।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
| मैच | तारीख | स्थान | समय (IST) |
|---|---|---|---|
| 1st T20I | 9 दिसंबर 2025 | कटक | 7:00 PM |
| 2nd T20I | 11 दिसंबर 2025 | न्यू चंडीगढ़ | 7:00 PM |
| 3rd T20I | 14 दिसंबर 2025 | धर्मशाला | 7:00 PM |
| 4th T20I | 17 दिसंबर 2025 | लखनऊ | 7:00 PM |
| 5th T20I | 19 दिसंबर 2025 | अहमदाबाद | 7:00 PM |
FAQs
हार्दिक पांड्या सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में किस टीम की तरफ से खेलेंगे?
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी कब से शुरू हो रही है?
यह भी पढ़ें: फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के निधन से टूटे सचिन तेंदुलकर, बोले ‘ऐसा लगता मेरा 10 किलो खून कम हो गया…’