Big news for fans, MS Dhoni will become the head coach of Team India in 2025

MS Dhoni: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी राहुल द्रविड़ के पास थी लेकिन राहुल द्रविड़ भारत को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दिलाने में असफल साबित हुए लेकिन उसके बाद भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उनका कॉन्ट्रेक्ट बढ़ा दिया है.

सुत्रों की माने तो राहुल द्रविड़ को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक भारतीय टीम की हेड कोच की जिम्मेदारी दी गई है. हालांकि, बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर इस बात की जानकारी नहीं दी है कि राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रेक्ट कब तक के लिए बढ़ाया गया है.

Advertisment
Advertisment

साल 2025 में टीम इंडिया के हेड कोच बनेंगे धोनी!

Big news for fans, MS Dhoni will become the head coach of Team India in 2025

सुत्रों की माने तो राहुल द्रविड़ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी निभाएंगे और उसके बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) को भारतीय टीम का हेड कोच बना दिया जाएगा. दरअसल, नियमों के मुताबिक किसी भी खिलाड़ी को अगर हेड कोच बनना है तो संन्यास लिए हुए 5 साल होना चाहिए और साल 2025 में धोनी का 5 साल पुरा हो जाएगा.

ऐसे में धोनी को बीसीसीआई भारत का हेड कोच बनाना चाहेगी क्योंकि एमएस धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान माने जाते हैं और उन्होंने अपने कप्तानी में भारत को 3 ICC ट्रॉफी दिलाई है और इसी वजह से बीसीसीआई उनको टीम इंडिया का हेड कोच बनाने की कोशिश करेगी.

अपने कप्तानी में भारत को 3 ICC ट्रॉफी दिला चुके हैं धोनी

आपकी जानकारी के लिए बता दें धोनी भारतीय क्रिकेट इतिहास के अब तक के सबसे सफल कप्तान माने जाते हैं. उन्होंने अब तक अपने कप्तानी में भारत को 3 ICC ट्रॉफी दिलाई है. धोनी की कप्तानी में भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप 2007, वनडे वर्ल्ड कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब अपने नाम किया था. बता दें कि साल 2013 में धोनी की कप्तानी में आखिरी बार भारत ने ICC ट्रॉफी जीती थी और उसके बाद से अब तक भारत ने आईसीसी का कोई खिताब हासिल नहीं किया है.

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा है धोनी का इंटरनेशनल करियर

एमएस धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने अपने करियर में भारत के लिए 90 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसके 144 पारियों में 4876 रन बनाए हैं. वनडे में धोनी ने भारत के लिए 350 मुकाबले खेले हैं जिसके 297 पारियों में 10773 रन बनाए हैं तो वहीं टी-20 इंटरनेशनल में धोनी ने 98 मुकाबले खेले हैं जिसके 85 पारियों में 1617 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें-W,W,W,W,W…, अफ़्रीकी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटा भारत का दूसरा बुमराह, 5 विकेट लेकर उड़ाए रोहित शर्मा के होश

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki