INDIA: वर्ल्ड क्रिकेट में क्रिकेट समर्थक इंडिया और पाकिस्तान (IND VS PAK) के बीच होने वाले मुक़ाबला का बेसब्री से इंतज़ार करते है. टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम ने हाल ही में एशिया कप 2024 में एक दूसरे का आमना- सामना किया था लेकिन यह मुक़ाबला श्रीलंका में खेला गया था.
इसी बीच मीडिया में आई रिपोर्ट्स से इंडियन क्रिकेट समर्थकों को काफी ख़ुशी होने वाली है क्योंकि पाकिस्तान की टीम अगले 2 साल में 3 बार भारत (INDIA) का दौरा करने जाने वाली है. अगर आप भी इस विषय में विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए सेक्शन को पढ़ना होगा.
अगले 2 साल में 3 बार भारत आएगी पाकिस्तान की टीम
आप लोगो को अब तक केवल यह जानकारी है कि साल 2025 में पाकिस्तान में चैंपियन ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) होने वाला है. जिसमें टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने की आशंका दिन- प्रतिदिन कम होती जा रही है. इसी बीच रिपोर्ट्स की मानें जो पाकिस्तान की टीम साल 2025 और 2026 के दौरान भारत का 3 बार दौरा कर सकती है.
सबसे पहले पाकिस्तान की टीम साल 2025 में होने वाले वूमेन वर्ल्ड कप (Women T20 World Cup 2024) में भारत का दौरा करेगी. उसके बाद रिपोर्ट्स यह है कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन भी इस बार इंडिया में होने जा रहा है वहीं उसके बाद पाकिस्तान की टीम साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) में भाग लेने के लिए भी भारत आएगी. इस तरह से देखा जाए तो पाकिस्तान की टीम को अगले 2 साल में 3 बार भारत (INDIA) का दौरा करना पड़ेगा.
हाइब्रिड मॉडल में होगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के इवेंट को आईसीसी (ICC) ने पाकिस्तान को अलॉट किया है. जिसके बाद से ही टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने को लेकर सवाल उठ रहे है. हाल ही तक आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत सरकार टीम इंडिया को पकिस्तान में जाकर खेलने की अनुमति नहीं देगी. जिस वजह से यह माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में होगा.
वूमेन टी20 वर्ल्ड कप में भी होगा इंडिया और पाकिस्तान का मुक़ाबला
टीम इंडिया और पाकिस्तान (IND VS PAK) के बीच में साल 2024 के वूमेन टी20 वर्ल्ड कप में भी 6 अक्टूबर को मुक़ाबला होने जा रहा है. वूमेन टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Women T20 World Cup 2024) में इंडिया और पाकिस्तान (IND VS PAK) के बीच में होने वाला यह मुक़ाबला सिलहट के मैदान पर खेला जाएगा.
यह भी पढ़े: BCCI ने टीम इंडिया के नए गेंदबाजी कोच का किया ऐलान, पाकिस्तान से आया ये दिग्गज बना COACH