विराट कोहली (Virat Kohli): टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया (Team India) को भले ही जीत मिली है। लेकिन टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20I फॉर्मेट से संन्यास लेकर सभी की आखें नम कर दी। क्योंकि, कोहली पिछले 15 साल से टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं।
जिसके चलते किसी को विश्वास ही नहीं हुआ की टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के चैंपियन बनते ही कोहली संन्यास का ऐलान कर देंगे। फाइनल मैच मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) मैन ऑफ द मैच का खिताब भी जीते थे। वहीं, अब कोहली के सभी फैंस को लेकर बड़ी खबर आ रही है कि, कोहली अभी भी टी20 में खेलते हुए नजर आएंगे।
Virat Kohli ने टी20I से लिया संन्यास
टीम इंडिया के रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए फाइनल मुकाबले से पहले यह टी20 वर्ल्ड कप बहुत ही बेकार जा रहा था। क्योंकि, लीग और सुपर 8 राउंड में कोहली पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे। जबकि सेमीफाइनल में कोहली बिना खाता खोले ही आउट हो गए।
लेकिन फाइनल मैच में विराट कोहली ने बेहद ही शानदार बल्लेबाजी की और 76 रन बनाए। जिसके चलते टीम इंडिया एक मजबूत स्कोर बनाने में सफल रही। हालांकि, फाइनल में शानदार पारी खेलने के बाद कोहली ने मैच के तुरंत बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया।
टी20 लीग में खेलते हुए आएंगे नजर
बता दें कि, 35 वर्षीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने भले ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है। लेकिन कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) यानी टी20 लीग में खेलते हुए नजर आएंगे।
कोहली अब हमें टी20 फॉर्मेट में अगले साल यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) में खेलते हुए नजर आएंगे। क्योंकि, कोहली ने अभी आईपीएल से संन्यास नहीं लिया है। जिसके चलते हमें अप्रैल 2024 में विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम में खेलते हुए नजर आएंगे।
शानदार रहा है टी20I करियर
बात करें अगर, विराट कोहली (Virat Kohli) के टी20I करियर की तो उनका प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट से शानदार रहा है। जिसके चलते कोहली टीम इंडिया के सबसे सफल टी20 बल्लेबाज हैं।
वहीं, कोहली के नाम टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का भी रिकॉर्ड है। कोहली ने टीम इंडिया के लिए कुल 125 टी20I मैच खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 48.7 की औसत और 137.04 की स्ट्राइक रेट से 4188 रन बनाए हैं। कोहली के नाम टी20 में 1 शतक और 38 अर्धशतक है।