Posted inक्रिकेट (Cricket)

रोहित-कोहली फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, कोच ने बताया वर्ल्ड कप 2027 पक्का खेलेंगे दोनों दिग्गज

World Cup 2027

Rohit Sharma Virat Kohli World Cup 2027 plan : भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी राहत और खुशी की खबर सामने आई है। लंबे समय से यह चर्चा चल रही थी कि वनडे क्रिकेट और खासकर 2027 क्रिकेट वर्ल्ड कप (World Cup 2027) तक भारत की योजना में सीनियर खिलाड़ियों की क्या भूमिका रहेगी।

इन तमाम अटकलों के बीच भारत के बैटिंग कोच के बयान ने स्थिति पूरी तरह साफ कर दी है। संकेत साफ हैं कि अनुभव और निरंतरता को अब भी टीम इंडिया के लॉन्ग-टर्म विजन का अहम हिस्सा माना जा रहा है, और इसी वजह से दो सबसे बड़े नाम भविष्य की योजना के केंद्र में बने रहेंगे।

World Cup 2027 प्लानिंग में रोहित और कोहली की अहम भूमिका

ROKO ఫామ్ లోకి వస్తే ఇలాంటి ఫలితాలే.. ఆస్ట్రేలియాకు సినిమా అర్థమైంది..

भारत के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने स्पष्ट किया कि टीम मैनेजमेंट की लॉन्ग-टर्म वनडे प्लानिंग में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों पूरी तरह शामिल हैं।

2027 क्रिकेट वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए बातचीत पहले ही शुरू हो चुकी है, जो यह दिखाती है कि टीम सिर्फ मौजूदा सीरीज़ पर नहीं, बल्कि भविष्य की बड़ी चुनौतियों पर भी बराबर फोकस कर रही है।

कोटक के बयान से यह साफ हो गया कि उम्र या सोशल मीडिया की चर्चाएं चयन का आधार नहीं हैं, बल्कि प्रदर्शन, फिटनेस और अनुभव को प्राथमिकता दी जा रही है।

टीम मैनेजमेंट और सीनियर खिलाड़ियों के बीच मजबूत संवाद

कोच ने इस बात पर भी जोर दिया कि टीम मैनेजमेंट और सीनियर बल्लेबाजों के बीच कम्युनिकेशन में किसी तरह की कमी नहीं है। रोहित शर्मा और विराट कोहली नियमित रूप से टीम मीटिंग्स और चर्चाओं में हिस्सा लेते हैं।

यह बातचीत केवल मौजूदा मैचों तक सीमित नहीं रहती, बल्कि आने वाले दौरों, कंडीशंस और बड़े टूर्नामेंट की रणनीति पर भी केंद्रित रहती है। कोटक के मुताबिक, इस तरह का संवाद भारत की वनडे टीम को दिशा देने में मदद करता है और अनुभव को सही तरीके से इस्तेमाल करने का मौका देता है।

गौतम गंभीर के साथ लगातार रणनीतिक चर्चा

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले मीडिया से बातचीत में कोटक ने बताया कि दोनों सीनियर खिलाड़ी हेड कोच गौतम गंभीर के साथ लगातार चर्चा करते रहते हैं। इन बातचीत में वनडे फॉर्मेट की अप्रोच, टीम कॉम्बिनेशन और भविष्य की योजनाएं शामिल होती हैं।

कोटक ने कहा कि वे अक्सर इन बैठकों में मौजूद रहते हैं और देखते हैं कि किस तरह रोहित और कोहली अपने अनुभव के जरिए टीम की सोच को मजबूत करते हैं। सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों से उलट, ड्रेसिंग रूम के अंदर माहौल पूरी तरह स्पष्ट और सकारात्मक है।

प्रोफेशनलिज्म, फिटनेस और मौजूदा फॉर्म

बैटिंग कोच ने दोनों खिलाड़ियों के प्रोफेशनल रवैये की खुलकर तारीफ की। उनके मुताबिक, रोहित और कोहली को यह बताने की जरूरत नहीं पड़ती कि उन्हें क्या करना है। वे जानते हैं कि उनके शरीर को क्या चाहिए, किस तरह की प्रैक्टिस जरूरी है और किस समय अतिरिक्त तैयारी करनी है।

जरूरत पड़ने पर वे पहले पहुंचकर अभ्यास करते हैं और फिटनेस पर भी पूरा ध्यान देते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज़ में भी दोनों का प्रदर्शन चयनकर्ताओं के लिए मजबूत संदेश दे रहा है।

पहले वनडे में विराट कोहली की 93 रनों की पारी और रोहित शर्मा की मौजूदगी यह दिखाती है कि अनुभव आज भी भारत के लिए कितनी बड़ी ताकत है, और यही वजह है कि 2027 वर्ल्ड कप की राह में उनका नाम अब भी सबसे आगे लिया जा रहा है।

ये भी पढ़े : अंतिम ODI के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम इंडिया की हुई घोषणा, 2 नए-नवेले खिलाड़ी भी शामिल

FAQS

भारतीय टीम का बल्लेबाज़ी कोच कौन हैं ?

सितांशु कोटक

2027 वनडे विश्कप कहां खेला जाएगा ?

दक्षिण अफ्रीका , ज़िम्बाब्वे और नामीबिया

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!