Big news for the fans, Suryakumar Yadav is fit, will return for Team India from this match

टी-20 फार्मेट में दुनिया के सबसे घातक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. दरअसल, हाल ही में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर गई थी और इस दौरे पर सूर्या चोटिल हो गए थे जिसके वजह से उन्हें टीम इंडिया से बाहर होना पड़ गया था.

फैंस को लग रहा था कि सूर्या अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टी-20 सीरीज से भारतीय टीम में वापसी कर जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इतना ही नहीं हाल ही में जानकारी आई थी कि सूर्या आईपीएल 2024 के शुरुआती मुकाबलों में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे. लेकिन अब सूर्या को लेकर एक अच्छी जानकारी सामने आ रही है.

Advertisment
Advertisment

सूर्या की फिटनेस में तेजी से हो रहा है सुधार

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं. ऐसे में उनके फैंस लगातार उनको मिस कर रहे हैं. हालांकि, अच्छी बात ये है कि नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए नज़र आ रहे हैं. जी हां दरअसल, सूर्या की इस वक्त एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वो नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए नज़र आ रहे हैं जिसको देखने के बाद से फैंस काफी ज्यादा खुश नज़र आ रहे हैं.

इस तस्वीर को देखने के बाद से कई फैंस तो ये भी दावा कर रहे हैं सूर्या आईपीएल में पहले ही मैच से ही खेलने के लिए अविलेवल हो सकते हैं. हालांकि, इसको लेकर अब तक किसी भी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

इस मैच से करेंगे टीम इंडिया में वापसी

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है. टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबान वेस्टइंडीज और अमेरिका पास है जिसमें कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को खेलेगी.

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से टीम इंडिया में फिर से वापसी करेंगे. यानी अब सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के लिए सीधे 5 जून को टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान खेलते हुए नज़र आने वाले हैं.

यह भी पढ़ें-संजू-गिल की हुई छुट्टी, तो हार्दिक समेत 3 खिलाड़ियों की वापसी, रोहित की कप्तानी में ये 15 खिलाड़ी खेलेंगे T20 World Cup 2024

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki