Team India

Team India: पिछले कुछ समय से दुनिया में क्रिकेट का काफी विस्तार हुआ है। इसका सारा श्रेय टी20 या सीमित ओवरों वाले फॉर्मैट को जाता है। विश्व के लगभग हर देश में अब कोई न कोई टी20 लीग खेली जाती है। इसका नतीजा ये हुआ कि इस खेल की लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ। दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल को माना जाता है। टीम इंडिया (Team India) के अलावा कई विदेशी खिलाड़ी इसमें नजर आते हैं।

हालांकि आपको बता दें कि भारतीय खिलाड़ियों को अन्य देशों में जाकर टी20 लीग खेलने की छूट नहीं है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इसकी इजाजत नहीं देता। उनके मुताबिक इन लीग में खेलने के लिए प्लेयर को पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेना होगा। वहीं अब भारत के क्रिकेटर भी विदेशी लीग में अपना जलवा बिखेरने वाले हैं। सुनिल गावस्कर ने स्वंय इसकी पुष्टि की है। आइए विस्तार से जान लेते हैं।

“Team India के खिलाड़ी भी इन लीग में….”

Sunil Gavaskar

रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे टीम इंडिया (Team India) के स्टार क्रिकेटर अगर बिग बैश लीग, साउथ अफ्रीका टी20 व मेजर लीग क्रिकेट में खेलते हुए दिख जाएं तो कैसा रहेगा? दरअसल हाल ही में पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनिल गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने इसकी सिफारिश की है।

दरअसल एक हालिया इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि मेजर लीग क्रिकेट व दुनिया की बाकी टी20 लीग की लोकप्रियता कैसा बढ़ाई जाए। तो इसके जवाब में उनका कहना था कि प्रत्येक खिलाड़ी को आईपीएल के अलावा 2,3 लीग में हिस्सा लेना चाहिए। उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर ऐसी बातें की जा रही हैं कि जल्द भारतीय खिलाड़ी भी इन विदेशी लीग में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

“किसी कारण से, इस बार एमएलसी में काफी भीड़ नहीं थी। शायद यह टूर्नामेंट से पहले आईसीसी टी20 विश्व कप के कारण दर्शकों की थकान थी। क्रिकेट भी पिछले साल की तरह उच्च गुणवत्ता का नहीं था। शायद, क्योंकि वहाँ थे वहां बहुत सारे सामान्य खिलाड़ी थे। दुनिया भर की विभिन्न टी20 लीगों में खेलने वाले अंतरराष्ट्रीय सितारे भी थोड़े लापरवाह लग रहे थे। तो शायद एक खिलाड़ी को आईपीएल और उसकी पसंद की दो अन्य लीगों तक ही सीमित रखा जाना चाहिए।”

ये टीम बनी मेजर लीग क्रिकेट की चैंपियन

हाल ही में अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन की समाप्ति हुई। वॉशिंगटन फ्रीडम ने ये टूर्नामेंट जीत लिया। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने इस टीम की कप्तानी की थी।

 

यह भी पढ़ें: 32 साल की अधेड़ उम्र में टीम इंडिया में डेब्यू का ख्वाब देख रहा था ये प्रीति ज़िंटा का भाई, लेकिन रियान पराग ने सपना किया चकनाचूर