वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत में हो रही है । विश्व कप (World Cup) के लिए भारतीय टीम की घोषणा की जा चुकी है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया की विश्व कप स्क्वॉड में बड़ा बदलाव हो सकता है।
रिपोर्टों के मुताबिक 3 खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है जबकि 3 धाकड़ खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है। वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है जो की 8 अक्टूबर को खेला जाएगा।
इन 3 खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी
भारत की विश्व कप 2023 टीम में शामिल अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव को बाहर किया जा सकता है। अक्षर पटेल एशिया कप 2023 के सुपर 4 में बांग्लादेश के खिलाफ हुआ मैच में इंजर्ड हो गए थे जबकि श्रेयस अय्यर पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मैच के दौरान इंजर्ड हुए थे। इसी वजह से दोनों बाहर हो सकते हैं। जहां तक बात सूर्यकुमार यादव की है तो उनका एकदिवसीय रिकॉर्ड बेहद निराशाजनक है जिस वजह से वे विश्व कप टीम से बाहर हो सकते हैं ।
इन 3 खिलाड़ियों की एंट्री
विश्व कप के लिए जो नई टीम इंडिया घोषित होने वाली है उसमें तीन बड़े खिलाड़ियों को जगह दी जा सकती है। अक्षर पटेल की जगह आर अश्विन, सूर्यकुमार यादव की जगह संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर की जगह अजिंक्य रहाणे को टीम में शामिल किया जा सकता है। अश्विन और रहाणे अनुभवी खिलाड़ी हैं और पूर्व में विश्व कप खेल चुके हैं जबकि सैमसन का वनडे में औसत 55.71 का है और टीम में शामिल किसी भी दूसरे बल्लेबाज से बेहतर है। बता दें कि पूर्व घोषित टीम 28 सितंबर तक बदलाव किया जा सकता है ।
ऐसी हो सकती है बदली हुई टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन, अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन, रविन्द्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव