Big revelation made amid IPL 2024, Naveen-ul-Haq will play for Chennai Super Kings franchise next season

Naveen-ul-Haq: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज नवीन उल हक़ (Naveen-ul-Haq) आईपीएल 2024 (IPL 2024) में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की ओर से खेलते दिखाई दे रहे थे और उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी भी की थी। इस सीजन उन्होंने 10 मैचों में 14 विकेट लिए थे।

लेकिन अब खबर आ रही है कि वह चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की फ्रेंचाइजी की ओर से खेलने वाले हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और क्या नवीन उल हक़ (Naveen-ul-Haq) वाकई चेन्नई की ओर से खेलने वाले हैं।

चेन्नई की ओर से खेलेंगे Naveen-ul-Haq

Big revelation made amid IPL 2024, Naveen-ul-Haq will play for Chennai Super Kings franchise next season

बता दें कि नवीन उल हक़ (Naveen-ul-Haq) ने साल 2022 में एलएसजी को ज्वाइन किया था और वह अभी भी उसी टीम के साथ हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि वह चेन्नई की ओर से खेलते दिखाई देंगे, जोकि आधा सच और आधा झुठ है। यानी साफ शब्दों में कहा जाए तो वह चेन्नई की ओर से ही खेलने वाले हैं। लेकिन वह आईपीएल में नहीं बल्कि अमेरिका में होने वाली मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) में खेलते दिखाई देंगे। उस टूर्नामेंट में वह टेक्सस सुपर किंग्स (Texas Super Kings) से खेलेंगे, जोकि चेन्नई की ही एक फ्रेंचाइजी है।

टेक्सस सुपर किंग्स की ओर से खेलेंगे नवीन उल हक़

दरअसल, नवीन उल हक़ (Naveen-ul-Haq) मेजर लीग क्रिकेट के सीजन 2 ( Major League Cricket 2024) में चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी की दूसरी टीम टेक्सस सुपर किंग्स से खेलते दिखाई देंगे, जोकि अमेरिका में होने वाली मेजर लीग क्रिकेट की टीम है। मालूम हो कि नवीन ने हाल ही में टेक्सस सुपर किंग्स की ओर से खेलने का करार किया है और वह पांच जुलाई को अपना पहला मैच खेलते दिखाई देंगे।

5 जुलाई को अपना पहला मैच खेलेंगे नवीन उल हक़

बताते चलें कि मेजर लीग क्रिकेट का दूसरा सीजन इसी साल 5 जुलाई से शुरू होने जा रहा है और इसका फाइनल 28 जुलाई को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में नवीन उल हक़ (Naveen-ul-Haq) की टीम टेक्सस सुपर किंग्स अपना पहला मैच 5 जुलाई को लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स से खेलते दिखाई देगी, जोकि कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी की टीम है।

ऐसे में देखना होगा कि क्या नवीन उल हक़ (Naveen-ul-Haq) आईपीएल की तरह ही मेजर लीग क्रिकेट में भी अपना दम दिखा सकेंगे या नहीं। मालूम हो कि मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीजन में एमआई न्यूयॉर्क ने ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया था।

यह भी पढ़ें: ‘चाहे उसे पसंद करो या नहीं…’ विराट कोहली के सपोर्ट में कूदे रवि शास्त्री, आलोचकों के नाम दिया कड़ा संदेश