क्रिकेट (Cricket) के खेल को अनिश्चिताओं का खेल माना जाता है। इस खेल में कब क्या हो जाए किसी को इस बात का पता नहीं रहता है और शायद इसी वजह से खेल की रोमांचकता भी बनी रहती है। क्रिकेट के खेल में खिलाड़ियों के प्रति दीवानगी भी बेहद ही अधिक है और वो अपने फेवरेट खिलाड़ियों को सपोर्ट करते हुए दिखाई देते हैं।
लेकिन साल 2025 क्रिकेट (Cricket) के खेल के लिए कुछ खास नहीं घटा है और कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने करियर को विराम लगाने का फैसला कर लिया है। अपने चहिते खिलाड़ियों के संन्यास की खबरों के बाद खेल प्रेमी बेहद ही मायूस नजर आए हैं।
इन 18 Cricketers ने किया संन्यास का ऐलान

1. वरुण एरॉन
भारतीय क्रिकेटर वरुण एरॉन ने साल 2025 के जनवरी महीने में संन्यास का ऐलान किया था। इन्होंने टीम इंडिया के लिए कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं और इन्होंने कुल 18 विकेट झटके हैं और वहीं ओडीआई में इन्होंने 9 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए हैं।
2. मार्टिन गुप्टिल
न्यूजीलैंड क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी मार्टिन गुप्टिल ने भी साल 2025 के शुरुआत में क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया था। गुप्टिल ने 45 टेस्ट में 2586 रन ओडीआई में इन्होंने 7346 रन बनाए थे जबकि टी20आई क्रिकेट में 3531 रन बनाए हैं।
3. तमीम इकबाल
बांग्लादेश के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक तमीम इकबाल ने भी साल 2025 में संन्यास का ऐलान किया है। इन्होंने अपने करियर में खेलते हुए 70 टेस्ट मैचों में 5134 रन बनाए हैं। वहीं ओडीआई में इन्होंने 8357 और टी20 में 1758 रन बनाए हैं।
Cricketers Who Announced Their Retirement in 2025 so far 💔🏏 pic.twitter.com/GsXOwTCB05
— CricketGully (@thecricketgully) August 24, 2025
4. शफूर जादरान
अफगानिस्तान के गेंदबाज शफूर जादरान ने साल 2025 के शुरुआती दिनों में क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। इन्होंने 44 ओडीआई में 43 विकेट अपने नाम किए हैं। तो वहीं टी20 में इन्होंने 36 मैचों में कुल 37 विकेट अपने नाम किए हैं।
5. ऋद्धिमान साहा
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने भी तीनों ही प्रारूप से संन्यास का ऐलान किया है। इनके आकड़ों की बात करें तो इन्होंने खेलते हुए 40 टेस्ट मैचों में कुल 1353 रन बनाए हैं। वहीं ओडीआई की बात करें तो इन्होंने 9 मैचों में कुल 41 रन बनाए हैं।
6. मार्कस स्टोइनिस
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने भी ओडीआई क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेलते हुए कुल 71 मैचों में 1495 रन बनाए हैं। वहीं बॉलिंग करते हुए इन्होंने 48 विकेट अपने नाम किए हैं।
7. दिमुथ करुणारत्ने
श्रीलंका के बेहतरीन क्रिकेटर्स में से एक रहे दिमुथ करुणारत्ने ने भी साल 2025 में सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 100 टेस्ट मैचों में 7222 रन बनाए हैं। वहीं ओडीआई में इन्होंने 50 ओडीआई मैचों में 1316 रन बनाए हैं।
8. मुश्फिकुर रहीम
बांग्लादेश के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने भी ओडीआई क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने कुल 274 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान इन्होंने 7795 रन बनाए हैं।
9. स्टीव स्मिथ
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के खिलाफ मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने ओडीआई क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। ओडीआई में इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 170 ओडीआई में 5800 रन बनाए हैं। ये ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए टेस्ट और टी20 में हिस्सा लेते हुए दिखाई देंगे।
10. रोहित शर्मा
भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी रोहित शर्मा ने भी इसी साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इन्होंने टेस्ट में 67 मैचों में 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 12 शतकीय और 18 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। इसके साथ ही इन्होंने टी20आई क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। टी20आई में इन्होंने 159 मैचों में 4231 रन बनाए हैं।
11. विराट कोहली
भारत के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट और टी20आई क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। कोहली ने 123 मैचों की 210 पारियों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 30 शतकीय और 31 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। टी20आई में खेलते हुए इन्होंने 125 मैचों में 4188 रन बनाए हैं।
12. ग्लेन मैक्सवेल
दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भी ओडीआई क्रिकेट से हाल ही में संन्यास का ऐलान किया है। इन्होंने खेलते हुए 149 ओडीआई मैचों की 136 पारियों में 3990 रन बनाए हैं। वहीं बॉलिंग करते हुए इन्होंने 77 विकेट अपने नाम किए हैं। ग्लेन मैक्सवेल ने ये फैसला आगमी टी20आई वर्ल्डकप की तैयारियों के लिहाज से लिया है।
13. हेनरिक क्लासेन
दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने भी क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इन्होंने अफ्रीका के लिए खेलते हुए 4 टेस्ट, 60 ओडीआई और 58 टी20 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान इन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 104, ओडीआई क्रिकेट में 2141 और टी20आई क्रिकेट में 1000 रन बनाए हैं। ये अब सिर्फ फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट में हिस्सा लेते हुए दिखाई देंगे।
14. पीयूष चावला
भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर पीयूष चावला ने भी क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इन्होंने टेस्ट की 3 मैचों में 7 विकेट अपने नाम किए हैं वहीं वनडे में इन्होंने 25 मैचों में 32 विकेट झटके हैं और टी20 में इन्होंने 7 मैचों में 4 विकेट अपने नाम किए हैं।
15. निकोलस पूरन
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी निकोलस पूरन ने भी क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इन्होंने ओडीआई में कुल 61 मैच खेले हैं और इस दौरान 1983 रन बनाए हैं। वहीं टी20आई क्रिकेट में इन्होंने 106 मैचों में 2275 रन बनाए हैं। अब ये सिर्फ लीग क्रिकेट में ही खेलते हुए दिखाई देंगे।
16. एंजलो मैथ्यूज
श्रीलंका क्रिकेट के बेहतरीन ऑलराउंडर एंजलो मैथ्यूज ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। श्रीलंका के लिए इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 119 मैचों में 44.40 की औसत से 8214 रन बनाए हैं। बॉलिंग करते हुए इन्होंने 33 विकेट भी लिए हैं।
17. आन्द्रे रसल
धाकड़ कैरिबियाई ऑलराउंडर आन्द्रे रसल ने भी अब क्रिकेट से संन्यास का फैसला कर लिया है। इनके आकड़ों की बात करें तो इनके आकड़े बेहद ही शानदार हैं। इन्होंने टेस्ट में सिर्फ 2 रन बनाए हैं। ओडीआई की बात करें तो इन्होंने 5 मैचों में 1034 रन बनाए हैं और टी20 में इन्होंने 84 मैचों में 1078 रन बनाए हैं। बॉलिंग करते हुए इन्होंने टेस्ट में एक, ओडीआई में 70 और टी20 में कुल 61 विकेट अपने नाम किए हैं।
18.चेतेश्वर पुजारा
भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक चेतेश्वर पुजारा ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। पुजारा ने क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है। पुजारा ने भारतीय टीम के लिए सिर्फ टेस्ट और ओडीआई में हिस्सा लिया है। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 103 टेस्ट मैचों की 176 पारियों में 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं। वहीं ओडीआई में इन्होंने 5 मैचों में 51 रन बनाए हैं।
FAQs
पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में कितने रन बनाए हैं?
हेनरिक क्लासेन ने टी20आई क्रिकेट में कितने रन बनाए हैं?
इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6,6…. गेंदबाज होकर बल्ले से चमके Umesh Yadav, 9वें नंबर पर आकर मचाया कोहराम, 107 की स्ट्राइक रेट से ठोका शतक