Team India : टीम इंडिया और अफ़ग़ानिस्तान (IND VS AFG) के बीच में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम बारबाडोस के मैदान पर कप्तान रोहित शर्मा के अगुवाई में खेल रही है. अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ जारी सुपर 8 मुक़ाबले में मैच अभी काफी रोमांचक मोड़ पर है.
इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया (Team India) के नए हेड कोच को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. अब तक मीडिया में जिस तरह की रिपोर्ट्स आ रही थी उसके अनुसार ऐसा माना जा रहा था कि गौतम गंभीर टीम इंडिया (Team India) के अगले हेड कोच बन सकते है लेकिन हाल ही में आई अपडेट के अनुसार गौतम गंभीर नहीं बल्कि वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) टीम इंडिया के नए हेड कोच बनने जा रहे है.
ज़िम्बाब्वे दौरे पर गंभीर नहीं वीवीएस लक्ष्मण होंगे टीम इंडिया कोच
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद टीम इंडिया को चंद दिनों के अंदर ज़िम्बाब्वे दौरे पर 5 टी20 मुक़ाबले की सीरीज खेलनी है. ज़िम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया (Team India) के कोच के रूप में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के जाने की आंशका थी लेकिन हाल ही में आई मीडिया अपडेट के अनुसार वर्ल्ड कप के बाद होने वाले ज़िम्बाब्वे दौरे पर हेड कोच के रूप में वीवीएस लक्ष्मण टीम स्क्वाड के साथ ट्रेवल कर सकते है.
VVS Laxman likely to Head Coach team India for the Zimbabwe tour.
– Gambhir likely to take the charge from the Sri Lanka tour. (TOI). pic.twitter.com/5AGlT0Ke6R
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 20, 2024
गौतम गंभीर श्रीलंका दौरे से संभाल सकती है जिम्मेदारी
टीम इंडिया (Team India) के नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जिनके नाम का औपचारिक ऐलान जल्द ही होने वाला है वो टीम इंडिया के लिए अपनी जिम्मेदारी ज़िम्बाब्वे दौरे से नहीं बल्कि जुलाई महीने के अंत में शुरू होने वाले श्रीलंका दौरे से कर सकते है. श्रीलंका दौरे पर गौतम गंभीर एक फुल स्ट्रेंथ टीम के साथ अपने हेड कोच पद की शुरुआत कर सकते है.
गौतम गंभीर इन दिग्गजों को कर सकते है सपोर्ट स्टाफ में शामिल
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अगर टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच बनते है तो वो बैटिंग कोच के रूप में डब्ल्यू वी रमन, फील्डिंग कोच के रूप में जोंटी रोड्स और बोलिंग कोच के रूप में आशीष नेहरा या ज़हीर खान को मौका दे सकते है. जिस वजह से क्रिकेट समर्थक इन दिग्गज खिलाड़ियों के टीम इंडिया के साथ जुड़ने का इंतज़ार कर रहे है.