चैंपियंस ट्रॉफी से आई बहुत बड़ी अपडेट, रोहित-गंभीर ने ऋषभ पंत को बाहर करने का किया फैसला 1

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। अब सभी को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का इंतजार है। किसे टीम में शामिल किया जाएगा और किसे नहीं ये कहना अभी काफी मुश्किल है। हालांकि अब तक की स्थिति को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुछ खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल सकती।

ऋषभ पंत हो सकते हैं बाहर

Rishabh Pant

टीम इंडिया में शामिल सभी 15 खिलाड़ी मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद से टीम इंडिया की प्लेइंग 11 लगभग तय है। लेकिन ऋषभ पंत चोट की वजह से टीम से बाहर रह सकते हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो केएल राहुल टीम इंडिया की प्लेइंग-11 का हिस्सा हो सकते हैं। फिटनेस के मामले में केएल राहुल ऋषभ पंत से कहीं अधिक फिट हैं।

ये खिलाड़ी कर सकते हैं ओपनिंग

बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को खेले जाने वाले मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग बल्लेबाज के लिए आ सकते हैं। सके बाद तीसरे नंबर पर विराट कोहली और श्रेयस अय्यर नंबर-4 पर मैदान में उतर सकते हैं। इसके आगे के बैटिंग ऑर्डर को लेकर थोड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है। विकेटकीपर के तौर पर टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर की पहली पसंद ऋषभ पंत हैं, लेकिन केएल राहुल का पलड़ा भारी है। ऐसे में रोहित और गंभीर, पंत को प्लेइंग 11 से बाहर रख सकते हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा. कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी

बेंच पर: ऋषभ पंत, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश की प्लेइंग 11

तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम

यह भी पढ़े: रोहित-कोहली युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे ये 2 खिलाड़ी, दोनों दिग्गज की वजह से नहीं खेल पा रहे टीम इंडिया