देशभर में इस वक्त IPL 2025 की धूम देखने को मिल रही है। हर कोई IPL के मैचों का लुत्फ उठा रहा है। सभी टीम बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश कर रही है। लेकिन इस बीच LSG को बड़ा झटका लगा है। LSG के स्टार बल्लेबाज मिचेल मार्श ने IPL 2025 के बीच LSG का साथ छोड़ CSK की फ्रेंचाइजी से हाथ मिलाने का फैसला किया है। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
इस टीम से खेलेंगे मिचेल मार्श
दरअसल मिचेल मार्श ने टेक्सास सुपर किंग्स से खेलने का फैसला किया है। यह खबर क्रिकेट प्रशंसकों के लिए काफी रोमांचक है। मिचेल मार्श एक ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर हैं, जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और उपयोगी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी अच्छा प्रदर्शन किया है और अब वह मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) में टेक्सास सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
CSK के सह-स्वामित्व वाली है टेक्सास सुपर किंग्स
टेक्सास सुपर किंग्स एक अमेरिकी पेशेवर टी-20 क्रिकेट टीम है। यह डलास-फोर्ट वर्थ मेट्रोप्लेक्स में स्थित है। यह टीम मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) में खेलती है। यह टीम 2023 में बनाई गई थी और एमएलसी में खेलने वाली छह शुरुआती टीमों में से एक है। टीम का घरेलू मैदान ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम है, जिसकी क्षमता 7,200 है, जिसे बड़े आयोजनों के लिए 15,000 तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट, रॉस पेरोट जूनियर और अनुराग जैन के सह-स्वामित्व में है। टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग हैं, जो चेन्नई सुपर किंग्स और जोबर्ग सुपर किंग्स के भी कोच हैं। टीम के कप्तान दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस हैं। टेक्सास सुपर किंग्स, चेन्नई सुपर किंग्स की ही एक फ्रेंचाइजी है।
मिचेल मार्श का IPL 2025 में प्रदर्शन
मिचेल मार्श ने आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कई महत्वपूर्ण पारियाँ खेली हैं और टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए हैं। उन्होंने आईपीएल 2025 में 5 मैचों में 4 अर्धशतक लगाए हैं। मिचेल मार्श ने आईपीएल 2025 में 180 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 265 रन बनाए हैं। उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स में 48 गेंदों में 81 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे।
ये भी पढ़ें: भारत-इंग्लैंड के 5 मैचों के टेस्ट सीरीज की डेट और वेन्यु का ऐलान, इस प्रकार होंगी दोनों की 16-16 सदस्यीय टीम