Big upset in world cricket, Nepal defeated star-studded West Indies in the first T20

Nepal vs West Indies 1st T20: इस समय एक ओर जहां सभी फैंस की निगाहें आईपीएल 2024 (IPL 2024) पर टिकी हुई है, वहीं दूसरी ओर नेपाल की टीम (Nepal Team) वेस्टइंडीज टीम (West Indies) के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसके पहले मुकाबले को नेपाली टीम ने बड़े ही आसानी से जीत लिया है।

इस जीत के साथ ही नेपाल की टीम में वर्ल्ड क्रिकेट में काफी बड़ा उलटफेर कर दिखाया है। आइए नेपाल और वेस्टइंडीज (Nepal vs West Indies) के बीच हुए मुकाबले के बारे में जानते हैं।

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज को मिली Nepal से करारी शिकस्त

Big upset in world cricket, Nepal defeated star-studded West Indies in the first T20

दरअसल, वेस्टइंडीज की ए टीम इन दिनों नेपाल दौरे पर है, जहां वह नेपाली टीम के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को नेपाल टीम (Nepal Team) ने 2 गेंद रहते ही 4 विकटों से जीत लिया है, जोकि उनके लिए काफी बड़ी बात है। इस मुकाबले में नेपाल की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज टीम ने 204/5 रन बनाए थे।

वेस्टइंडीज ने दिखाया पहली पारी में अपना जलवा

बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज टीम ने बड़े ही आसानी से केवल 5 विकेट के नुकसान पर 204 रन बना डाले। इस दौरान वेस्टइंडीज कप्तान रोस्टन चेज़ (Roston Chase) ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। उन्होंने यह कारनामा 46 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 2 छक्के की मदद से किया। इसके अलावा एलिक अथानाज़े (Alick Athanaze) दूसरे टॉप रन गेटर रहे, जिनके बल्ले से 25 गेंदों में 47 रनों की पारी देखने को मिली। हालांकि इसके बाद नेपाल (Nepal Team) की बल्लेबाजी के दौरान जो हुआ वो किसी ने नहीं सोचा था।

Advertisment
Advertisment

नेपाल ने रन चेस में दिखाया अपना दम

205 रनों के विशालकाय टारगेट का पीछा करने आई नेपाल टीम (Nepal Team) की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही और टीम ने 4.5 ओवर में ही सिर्फ 38 के स्कोर पर ही 2 विकेट खो दिया। लेकिन इसके बाद कप्तान रोहित पौडेल (Rohit Paudel) ने कदम रखा और मैच को बदल डाला।

रोहित ने 10 चौके और 6 छक्के की मदद से 54 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली। इसके अलावा दीपेंद्र सिंह ऐरी (Dipendra Singh Airee) ने महत्वपूर्ण 24 रनों की पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। नेपाल टीम (Nepal Team) ने 205 रनों के विशालकाय टारगेट को 19.4 ओवर में 206/6 रन बनाकर चेस कर लिया।

यह भी पढ़ें: 15 नहीं इस बार हुआ 16 सदस्यीय भारत की टीम का ऐलान, अपना डेब्यू वर्ल्ड कप खेलेंगे ये 7 खिलाड़ी