Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

10 चौके-1 छक्का, धोनी के सबसे बड़े दुश्मन ने विजय हजारे ट्रॉफी में खेली रनों की होली, महज इतनी गेंदों में 125 रन ठोक मचाई तबाही

Vijay Hazare Trophy 2023

Vijay Hazare Trophy: अभी तक सभी क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) पर टिकी हुई थीं, जहां टीम इंडिया (Team India) शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए बड़े ही आसानी फाइनल में अपनी जगह बना चुकी थी। मगर फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब उसके बाद सबकी निगाहें विजय हजारे ट्रॉफी 2023 (Vijay Hazare Trophy 2023) पर टिकी हुई हैं, जहां धोनी के सबसे बड़े दुश्मन ने शानदार शतक जड़कर विरोधी टीम की हालत खस्ता कर दी है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वो खिलाड़ी कौन है जो विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में धमाल मचा रहा है।

धोनी के दुश्मन ने Vijay Hazare Trophy में मचाया धमाल!

MS Dhoni csk

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि तमिलनाडु के स्टार सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) हैं जो विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। सुर्दशन ने तमिलनाडु की ओर से खेलते हुए गोवा के खिलाफ 144 गेंद पर 125 रन की शानदार पारी खेलकर विरोधी टीम की नाक में दम कर दिया है। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 1 छक्का भी निकला है। बता दें कि साई सुदर्शन को धोनी का सबसे बड़ा दुश्मन बताया जाता है। आइए इसके पीछे का कारण जानते हैं।

साई सुदर्शन हैं एम एस धोनी के सबसे बड़े दुश्मन!

दरअसल, साई सुदर्शन ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) फाइनल के दौरान गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) की ओर से खेलते हुए एम एस धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ काफी शानदार बल्लेबाजी की थी, जिस वजह से एक समय ऐसा लग रहा था। मानों सीएसके ट्रॉफी नहीं जीत सकेगी। तभी से कई धोनी साई सुदर्शन को अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानते हैं। हालांकि धोनी ने कभी किसी खिलाड़ी को लेकर ऐसा कुछ भी नहीं कहा है।

साई सुदर्शन ने आईपीएल 2023 फाइनल में मचाया था धमाल!

साई सुदर्शन ने आईपीएल 2023 फाइनल के दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की ओर से 47 गेंदों में 96 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे। सुदर्शन की दमदार पारी की बदौलत जीटी ने 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बना लिए थे। जिसे चेस करने उतरी चेन्नई की पारी के दौरान बारिश ने खेल को रोक दिया था। ऐसे में सीएसके को 15 ओवरों में 171 रनों का टारगेट मिला था, जिसे चेन्नई ने अंतिम गेंद पर हासिल करके पांचवीं बार ट्रॉफी अपने नाम की थी।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली युग में पैदा होने की सजा भुगत रहा ये भारतीय खिलाड़ी, टैलेंट में सचिन-ब्रेडमैन से कम नहीं

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!