Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ब्लेसिंग मुजरबानी की चमकी किस्मत, ये IPL टीम 30 करोड़ तक खरीदने को हुई तैयार, भारतीय बल्लेबाजों पर बरपाया था कहर

Blessing Muzarabani
Blessing Muzarabani: पिछले दिनों भारतीय क्रिकेट टीम (ICT) जिम्बॉब्वे दौरे पर गई थी, जहां टीम इंडिया ने शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में पांच मैचों की टी20आई सीरीज (T20I Series) खेली है। इस दौरे पर टीम इंडिया के बल्लेबाजों को जिम्बॉब्वे क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी (Blessing Muzarabani) ने भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। ऐसे में इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में होने वाले मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में आईपीएल फ्रेंचाइजी उनके लिए जमकर होड़ लगाएंगी और उनकी बोली तीस करोड़ तक जा सकती है।

Blessing Muzarabani का भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में प्रदर्शन

Blessing Muzarabani
Blessing Muzarabani

ब्लेसिंग मुजरबानी ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। मुजरबानी ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में पांच विकेट निकाले हैं। पहले मैच में उन्होंने 17 रन देकर एक लिया था, दूसरे टी20आई में उन्होंने चार ओवर में 25 रन खर्चकर एक विकेट लिया था। तीसरे और चौथे मैच में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी। हालांकि, सीरीज के आखिरी मैच में मुजरबानी ने चार ओवर 19 रन देकर दो विकेट लिए थे।

IPL फ्रेंचाइजियों की नजर

इंडियन प्रीमियर फ्रेंचाइजी में इस साल के मेगा ऑक्शन होने वाला है। सारी आईपीएल फ्रेंचाइजी इन दिनों टैलेंट हंट में लगी हुई हैं और दुनियाभर के खिलाड़ियों पर नजर रखे हुए हैं। मेगा ऑकशन से पहले टीमें जिम्बॉब्वे दौरे पर पर भी नजर रखे हुए होंगी, ऐसे में ब्लेसिंग मुजरबानी के लिए आईपीएल टीमों में होड़ मच सकती है। उनके लिए प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स, नीता अंबानी की मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जैसी टीमें बोली लगा सकती है। और अगर तीनों के अलावा कोई और टीम नीलामी में कूदती है, तो इस खिलाड़ी की बोली तीस करोड़ रुपये तक जा सकती है।

साल 2024 के तक हो सकता है मेगा ऑक्शन

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के सीजन के लिए मेगा ऑक्शन इस साल के अंत तक साल हो सकता है। मेगा ऑक्शन की तारीख को लेकर अब तक कोई भी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि दिसंबर के अंत तक मेगा ऑक्श हो सकता है। वहीं, दिसंबर 2024 के पहले सप्ताह में सभी टीमें अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर सकती हैं। जबकि आईपीएल 2025 का शेड्यूल फरवरी तक आने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका टी20 सीरीज खेलने जाने वाले 15 खिलाड़ियों के नाम हुए फाइनल, जिम्बाब्वे सीरीज वाले 9 खिलाड़ियों का नाम गायब

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!