वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का खुमार क्रिकेट के दिवानों के सिर चढ़कर बोल रहा है. हर रोज वर्ल्ड कप में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. अब तक वर्ल्ड कप 2023 में कुल 39 मुकाबले खेल लिए गए हैं. भारत ने वर्ल्ड कप में इस साल कुल 8 मुकाबले खेले हैं और सभी मुकाबलों में जीत हासिल किया है.
वहीं इस साल भारत के तरफ से सबसे अच्छी गेंदबाजी मोहम्मद शमी ने किया है. उन्होंने अब तक केवल 4 मुकाबले खेले हैं और 16 विकेट हासिल किया है. मोहम्मद शमी अपने घातक गेंदबाजी की वजह से इस वक्त चर्चाओं में नज़र आ रहे हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ने मोहम्मद शमी को शादी का दिया ऑफर
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अपने शानदार प्रदर्शन के वजह से काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं. वहीं इसी बीच शमी को एक बॉलीवुड एक्ट्रेस ने शादी का ऑफर दिया है. दरअसल, बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस पायल घोष ने मोहम्मद शमी से शादी करने की बात कही है और इसी वजह से अब शमी और पायल घोष दोनों चर्चाओं में नज़र आ रहे हैं. एक्ट्रेस पायल घोष ने शमी को ये ऑफर हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद दिया है.
पायल ने मोहम्मद शमी के सामने रखी ये शर्त
बता दें कि एक्ट्रेस ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मोहम्मद शमी के शानदार प्रदर्शन को देखने के बाद से उनको ये ऑफर दिया है. उन्होंने ये ऑफर देने के साथ-साथ शमी के सामने एक शर्त भी रखी है. जी हां पायल घोष ने मोहम्मद शमी के प्रदर्शन को देखने के बाद कहा, “शमी मैं तुमसे शादी के लिए तैयार हूं बस तुम केवल अपनी इंग्लिश सुधार लो.” बता दें कि पायल घोष ने मजाक में मोहम्मद शमी को शादी का ऑफर दिया है. हालांकि, अब पायल इसके वजह से चर्चाओं में नज़र आ रही हैं.
#Shami Tum apna English sudharlo, I’m ready to marry you 🤣🤣
— Payal Ghoshॐ (@iampayalghosh) November 2, 2023
वर्ल्ड कप 2023 में शानदार है शमी का प्रदर्शन
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अब तक केवल 4 मुकाबले खेले हैं और इन मुकाबलों में अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया है. शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में खेले गए 4 मुकाबलों में 4.30 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 16 विकेट अपने नाम किया है.