Asia cup 2023 Final
Asia cup 2023 Final

जैसा कि आप पता है इन दिनों क्रिकेट की दुनिया में एशिया कप (Asia Cup) का खुमार सभी प्रशंसकों के सर चढ़कर बोल रहा है, एशिया कप (Asia Cup) का का हर एक मुकाबला बेहद ही रोमांचक ढंग से समाप्त हो रहा है। एशिया कप (Asia Cup) ग्रुप स्टेज के मैच कंप्लीट हो गए हैं और आज सुपर 4 का भी आखिरी मैच भारत (Team India) और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। इसके बाद 17 सितंबर को फाइनल मैच आयोजित किया जाएगा, फाइनल के लिए भारत (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) की टीमों ने क्वालिफ़ाई कर लिया है।

इस पूरे टूर्नामेंट में अगर कोई एक चीज कंसिस्टेंट रही है तो वो है बरसात, ऐसा कोई मैच नहीं था जिसके ऊपर बारिश ने दखल न डाला हो। अब ऐसे में दर्शकों के मन में सवाल पनप रहा है कि, अगर बारिश की वजह से फाइनल का मैच ही न हो तो फिर ट्रॉफी किस देश के पास जाएगी और इस टूर्नामेंट का विजेता कौन होगा। आज हम प्रशंसकों के इसी सवाल का जवाब लेकर आपके पास आए हैं।

Advertisment
Advertisment

मैच रद्द होने की स्थिति में शेयर होगी ट्रॉफी

अगर एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का फाइनल मैच बारिश की वजह से रद्द घोषित किया जाता है तब ऐसी स्थिति में ट्रॉफी को दोनों ही टीमों के बीच शेयर किया जाएगा और दोनों ही टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

हालांकि अभी तक सिर्फ एक ही मैच ऐसा हुआ है जिसे बारिश की वजह से रद्द किया गया है उसके अलावा कई मैचों में डकवर्थ लुईस के नियम का प्रयोग किया गया है।

जानिए फाइनल के दिन मौसम का हाल

Asia cup
Asia cup

जैसा की आपको पता है कि, भारत और श्रीलंका की टीमों ने फाइनल एक लिए प्रवेश कर लिया है और इन दोनों ही टीमों के बीच 17 सितंबर को कोलंबो के मैदान में फाइनल मैच खेला जाएगा। यह पूरा टूर्नामेंट बारिश से प्रभावित रहा है और ऐसे में इस मैच में भी बारिश की पूरी संभावना है, हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि, इस मैच में बारिश किश्तों में होगी।

दोनों टीमों के बीच ऐसा है समीकरण

भारत और श्रीलंका की टीमें लंबे समय से एशिया कप खेलती आ रही हैं और दोनों ही टीमों के बीच कई बार मुकाबले आयोजित किये जा चुके हैं। एशिया कप में दोनों के बीच कुल 22 मैच आयोजित किये जा चुके हैं और दोनों ही टीमों ने 11-11 मुकाबले अपने नाम किए हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – धोनी की कप्तानी में 2007 विश्वकप जीत को तुक्का मानते हैं गौतम

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...