Breaking: Mourning spreads during IPL playoffs, 24-year-old Australian player suffered a heart attack, all cricketers are in mourning

Australian Cricket Player: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 17 यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024) के प्लेऑफ मुकाबले आज (21 मई) से शुरू होने जा रहे हैं और इसके पहले मुकाबले में केकेआर और एसआरएच का सामना होने जा रहा है। सभी क्रिकेट फैंस इस दमदार मुकाबले के लिए काफी उत्साहित हैं।

लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच अचानक एक ऑस्टेलियाई खिलाड़ी (Australian Player) के हार्ट अटैक की खबर सुनकर सभी दंग रह गए हैं और लगभग पूरा क्रिकेट जगत शोक में डूबा दिखाई दे रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा मामला क्या है और किस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी (Australian Cricket Player) को हार्ट अटैक आया है।

Advertisment
Advertisment

इस Australian खिलाड़ी को आया हार्ट अटैक

Breaking: Mourning spreads during IPL playoffs, 24-year-old Australian player suffered a heart attack, all cricketers are in mourning

दरअसल, जिस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी (Australian Player) को हार्ट अटैक आया है वह महिला ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं, जिनका नाम जोसेफिन डूली (Josephine Dooley) है। उन्हें यह हार्ट अटैक 15 अप्रैल को आया था और इस समय उनका इलाज ब्रिसबेन के अस्पताल में चल रहा है।

जोसेफिन डूली हवाई में छुट्टियां मना रही थीं, जिस दौरान उन्हें यह दौरा पड़ा था। उसके बाद उन्हें तेजी में अस्पताल ले जाया गया था और वहां उनके ब्रेन की सर्जरी करनी पड़ी थी। इन सभी बातों की जानकारी साउथ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन ने दी है।

जोसेफिन डूली को आया था हार्ट अटैक

बता दें कि जोसेफिन डूली हवाई में छुट्टियां मना रही थीं और इसी दौरान 15 अप्रैल को उन्हें हार्ट अटैक आया था। इसके बाद बिना किसी देरी के उन्हें एयरलिफ्ट कर हवाई की राजधानी होनोलूलू ले जाया गया और वहां उनके ब्रेन की सर्जरी करनी पड़ी। साउथ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन के अनुसार शुरुआती 18 दिन वह ICU में रहीं और उसके बाद 12 दिनों के लिए उन्हें न्यरोसर्जिकल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। हालांकि अब वहां की क्वींस अस्पताल ने उन्हें फिट घोषित कर दिया है, जिसके बाद वह अपने होमटाउन ब्रिसबेन लौट आई हैं। मगर यहां भी अभी उन्हें अस्तपाल में ही रखा गया है।

Advertisment
Advertisment

अभी भी अस्पताल में हैं जोसेफिन डूली

मालूम ही कि जोसेफिन डूली अभी अपने होमटाउन ब्रिसबेन के एक अस्पताल में हैं और धीरे-धीरे उनकी सेहत में काफी सुधार देखने को मिल रहा है। जोसी ने अपने परिवार, दोस्तों और टीम के साथियों को इस चुनौतीपूर्ण समय में उनके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद कहा है। इसके अलावा डूली का परिवार इस समय प्राइवेसी की मांग कर रहा है।

बताते चलें कि जोसेफिन डूली एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और उनकी उम्र 24 साल है। इसके साथ ही अभी तक उन्हें ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स के बाहर होते ही धोनी नहीं इस भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, अब कभी नहीं खेलेगा क्रिकेट