bcci

BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने भारतीय क्रिकेट टीम बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटोर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम इंडिया का हेड कोच (Head Coach) का पदभार सौंपा है। इससे पहले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के बाद टीम इंडिया के हेड कोच (Head Coach) रहे राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल समाप्त हो गया था।

गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया के लिए जहीर खान (Zaheer Khan) और आशीष नेहरा (Ashish Nehra) को टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच (Bowling Coach) का दावेदार बताया जा रहा था। हालांकि, अब इन दोनों को नहीं बल्कि पाकिस्तान के दुश्मन को टीम इंडिया का गेंदबाजी बनाया जा सकता है।

BCCI ने इस क्रिकेटर को सौंपी गेंदबाजी कोच की गेंदबाजी

ब्रेकिंग: जहीर-नेहरा नहीं पाकिस्तान का सबसे बड़ा दुश्मन बना टीम इंडिया का नया बॉलिंग कोच, BCCI ने अचानक दी फैंस को खुशखबरी 1
Lakshmipaty-Balaji

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी को टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच बना सकते हैं। इससे पहले टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच के रूप में पारस महाम्ब्रे गेंदबाजी काम कर रहे थे। हालांकि, गौतम गंभीर के आने के बाद अब यह जिम्मेदारी पाक के खिलाफ अपने खेल से धमाल मचाने वाले बालाजी को टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया जा सकता है।

लक्ष्मीपति बालाजी का इंटरनेशनल करियर

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बालाजी का करियर बहुत लंबा नहीं रहा है। बालाजी ने टीम इंडिया के लिए आठ टेस्ट मैच खेला है। बालाजी ने आट मैचों में 33 से अधिक की गेंदबाजी औसत से 27 विकेट चटकाए हैं। वहीं, टीम इंडिया के लिए बालाजी ने वनडे क्रिकेट में 30 मैच खेले हैं और 34 विकेट लिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने टी20आई में भारतीय टीम के लिए 5 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होेंने 7.56 की इकॉनमी रेट से और 10 विकेट निकाले हैं।

लक्ष्मीपति बालाजी का कोचिंग करियर

बालाजी ने इंडियन प्रीमियर लीग में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए  गेंदबाजी कोच के रूप में काम कर चुके हैं और उन्हें तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भी कोचिंग  करने का अनुभव है। इसके साथ की बालाजी के पास घरेलू क्रिकेट में कोचिंग करने का लंबा अनुभव है और वे युवा प्रतिभाओं के साथ काम कर चुके हैं। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने विभिन्न टीमों के खिलाड़ियों संग काम किया है।

यह भी पढ़ें: ‘मैं आ रहा हूँ…’, श्रीलंका सीरीज से पहले फिट हुआ शमी-बुमराह का कॉम्बो, 27 जुलाई को डायरेक्ट होगी टीम इंडिया में एंट्री