टीम इंडिया (Team India): अभी टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। आईपीएल के बाद 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन होना है और इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला 5 जून से आयरलैंड के साथ खेलना है।
बता दें कि, इस साल के अंत में टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। जहां ऑस्ट्रेलिया और भारत (AUS vs IND) के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है और टीम से रोहित-कोहली के बिना ही टीम इस दौरे पर जा सकती है।
ऑस्ट्रेलिया के साथ इंडिया ए खेल सकती है सीरीज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है और सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होनी है। लेकिन इस टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभ्यास मुकाबले खेले जा सकते हैं। जबकि इंडिया ए टीम के स्क्वाड में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले अभ्यास मुकाबले में विराट कोहली और रोहित शर्मा को मौका नहीं दिया जा सकता है। इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी ट्रॉफी से पहले ही सीरीज खेली जा सकती है।
India A team is likely to play a series in Australia ahead of the Border Gavaskar Trophy 🏆 pic.twitter.com/8yUBFO1Beu
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 3, 2024
अभिमन्यु ईश्वरन को बनाया जा सकता है कप्तान
इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले अभ्यास टेस्ट सीरीज के लिए अभिमन्यु ईश्वरन को कप्तान बनाया जा सकता है। क्योंकि, इससे पहले भी अभिमन्यु ईश्वरन इंडिया ए टीम की कप्तानी कर चुकें हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इसके अलावा शानदार फॉर्म में चल रहे कुछ खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा सकता है। इंडिया ए टीम में रिंकू सिंह, साई सुदर्शन और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
इंडिया ए टीम में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), बी साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार, अर्शदीप सिंह, तुषार देशपांडे, विदवथ कावेरप्पा, उपेंद्र यादव, आकाश दीप, यश दयाल।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का दौरा
- 22 नवंबर- 26 नवंबर, ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पर्थ स्टेडियम
- 06 दिसंबर -10 दिसंबर, ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, एडिलेड ओवल
- 14 दिसंबर-18 दिसंबर, ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत गाबा, ब्रिस्बेन
- 26 दिसंबर – 30 दिसंबर, ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, चौथा टेस्ट, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
- 03 जनवरी- 07 जनवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, 5वां टेस्ट