T20 World Cup
T20 World Cup

इस समय T20 World Cup 2024 कैरिबियाई सरजमीं पर खेला जा रहा है टूर्नामेंट का हर एक मुकाबला दर्शकों के लिए फुल पैसा वसूल साबित हो रहा है। जब इस T20 World Cup की शुरुआत होने जा रही थी उसे वक्त ही क्रिकेट एक्सपर्ट्स यह कह रहे थे कि T20 World Cup 2024 में अन्य खिलाड़ियों की तुलना में ऑलराउंडर ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका में रहेंगे।

इस T20 World Cup में अभी तक हार्दिक पांड्या, शाकिब अल हसन, मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस जैसे धाकड़ ऑलराउंडर ने अपने प्रदर्शन से सभी को आकर्षित किया है। लेकिन इसके अलावा भी एक ऑलराउंडर ऐसा है जिसके बारे में उतनी चर्चा नहीं की जा रही है जितनी होनी चाहिए।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup में जलवा बिखेर रहा है यह ऑलराउंडर

Brendon McMullan
Brendon McMullan

T20 World Cup 2024 में स्कॉटलैंड की टीम भी हिस्सा ले रही है और इस टीम ने ग्रुप स्टेज में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन टीम सुपर-8 में अपनी जगह बनाने में पूरी तरह से असफल साबित हुई इसके बावजूद टीम के कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को दीवाना किया है।

स्कॉटिश ऑलराउंडर ब्रैंडन मैकमुलन (Brendon McMullan) ने इस टूर्नामेंट में भले ही गेंदबाजी ना कि हो लेकिन बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान किया है। एक्सपर्ट्स का रहे हैं कि अगर ब्रैंडन मैकमुलन को गेंदबाजी कभी मौका मिलता तो शायद टीम का प्रदर्शन पहले से बेहतरीन हो सकता था।

T20 World Cup में Brendon McMullan ने किया शानदार प्रदर्शन

स्कॉटिश ऑल राउंडर ब्रैंडन मैकमुलन (Brendon McMullan) ने T20 World Cup 2024 में स्कॉटलैंड के लिए खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी की है। इस टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में स्कॉटलैंड टीम के प्रदर्शन में जो सुधार देखने को मिला है उसके पीछे इस ऑलराउंडर का बहुत योगदान है।

इस टूर्नामेंट में खेलते हुए इस घातक खिलाड़ी ने बल्लेबाजी के दौरान चार मैचों की तीन पारियों में 70 की बेहतरीन औसत और 170.73 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 140 रन बनाए हैं। इसके साथ ही यह इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवें पायदान पर काबिज है।

Advertisment
Advertisment

बेहद शानदार है इनका ओवरऑल करियर

अगर बात करें स्कॉटिश ऑलराउंडर ब्रैंडन मैकमुलन के ओवरऑल T20 करियर की तो इनका T20 कैरियर बेहद ही शानदार रहा है। ये दाएं हाथ से आक्रामक बल्लेबाजी के साथ दाएं हाथ से ही मध्यम तेज गति की गेंदबाजी भी करते हैं।

अपने करियर में खेलते हुए इन्होंने 13 वर्षों की 12 पारियों में 36.30 की औसत और 152.5 2 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 363 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतकीय पारियां भी निकले हैं वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने एक विकेट भी अपने नाम किया है।

इसे भी पढ़ें – धोनी के चेले की अचानक चमकी किमस्त, रातोंरात आया टीम इंडिया का बुलावा, भारत के लिए खेलेगा सुपर-8 के मुकाबले

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...