T20 World Cup
T20 World Cup

टीम इंडिया (Team India) इस समय T20 World Cup जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है और इस टूर्नामेंट को टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने 17 सालों के लंबे इंतजार के बाद T20 World Cup को अपने नाम किया है। इस T20 World Cup में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है और इसी बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर ही उन्हें इस टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी माना जा रहा है।

लेकिन इस टूर्नामेंट में एक ऐसा भी ऑलराउंडर था जिसने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। कहा जा जा रहा है कि, आगामी समय में ये ऑलराउंडर अपने प्रदर्शन से हार्दिक पंड्या और बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ियों को चुनौतियाँ देते हुए दिखाई देगा।

Advertisment
Advertisment

इस ऑलराउंडर ने T20 World Cup में मनवाया अपना लोहा

Brandon McMullen
Brandon McMullen

T20 World Cup समाप्त हो चुका है और इस टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में एक ऑलराउंडर ने अपने प्रदर्शन से सभी को दीवाना कर दिया है। स्कॉटलैंड के ऑलराउंडर ब्रैंडन मैकमुलन (Brandon McMullan) अपनी टीम के लिए T20 World Cup के इस सत्र में शानदार खेल दिखाया है और इन्हीं के प्रदर्शन कई वजह से ही टीम को कुछ मैचों में जीत मिली थी। इनकी इसी काबिलियत की वजह से ही इन्हें इनके समकालीन खिलाड़ियों की श्रेणी में बहुत ऊपर रेट किया जाता है।

इस T20 World Cup में कुछ इस प्रकार का रहा प्रदर्शन

इस T20 World Cup में स्कॉटिश ऑलराउंडर ब्रैंडन मैकमुलन (Brandon McMullan) ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। इसी वजह से आज इनके नाम की चर्चा की जा रही है। T20 World Cup 2024 में बल्लेबाजी के दौरान ब्रैंडन मैकमुलन ने 4 मैचों की 3 पारियों में 70 की औसत और 170.3 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 140 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। हालांकि इस T20 World Cup में गेंदबाजी के दौरान इन्हें कोई सफलता नहीं मिली।

कुछ इस प्रकार का रहा है T20 करियर

अगर बात करें स्कॉटिश ऑलराउंडर ब्रैंडन मैकमुलन (Brandon McMullan) के अंतर्राष्ट्रीय टी20 करियर की तो इनका करियर बेहद ही प्रभावशाली था। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 13 मैचों की 12 पारियों मे 36.30 की औसत और 152.52 के स्ट्राइक रेट से 363 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 4 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 1 विकेट भी अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – श्रीलंका दौरे के लिए भारत की वनडे और टी20 टीम का हुआ ऐलान! ODI में अनुभवी, तो छोटे फॉर्मेट में युवाओं को मौका, देखें दोनों स्क्वॉड

Advertisment
Advertisment

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...