T20 World Cup: टीम इंडिया के सामने इस समय एक बड़ी चुनौती खड़ी है। दरअसल 1 जून से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) की शुरुआत हो रही है। इस अभियान के लिए बीसीसीआई ने रोहित शर्मा के हाथों में भारतीय टीम की कमान सौंपी है। साथ ही उन्होंने आगामी विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का भी ऐलान कर दिया है।
इस टीम ने करीब 11 साल से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीता है। ऐसे में
उनके ऊपर अतिरिक्त दबाव रहने वाला है। बीते दिनों पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और सचिन तेंदुलकर के दोस्त ब्रायन लारा (Brian Lara) ने टी20 विश्व कप के लिए भारत को एक खास पहलू पर सतर्क किया है। आइए विस्तार से जानें।
T20 World Cup के लिए लारा ने किया भारत को सतर्क

2013 आखिरी साल था, जब टीम इंडिया ने अपना आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट जीता था। इसके बाद वह कई बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल या फाइनल तक जरूर पहुंची है, मगर खिताब जीतने से हमेशा चूक गई है। पिछले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में यह टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में अंतिम-4 तक पहुंचने में कामयाब हो गई थी।
हालांकि सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने इस टीम को 10 विकेटों से करारी शिकस्त दी थी। यानि ऐसा कहा जा सकता है कि नॉकआउट मैचों में यह टीम दबाव झेल पाने में विफल रहती है, और हर बार पराजित होकर टूर्नामेंट से बाहर हो जाती है। इसको लेकर ब्रायन लारा (Brian Lara) ने हालिया इंटरव्यू के दौरान कहा,
“भारतीय टीम की तैयारी वैसे तो अच्छी होती है, लेकिन फाइनल के लिए टीम इंडिया की तैयारी अच्छी नहीं होती है। वनडे विश्व कप में भी भारत फाइनल में पहुंच गया, लेकिन फिर ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त खानी पड़ी थी। ऐसे में इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि टीम इंडिया के पास कितने सुपरस्टार हैं, यहां जरूरी यह है कि टीम इंडिया नॉकआउट मैचों के लिए कितन तैयार हैं। मुझे भरोसा है कि भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ अपनी टीम को एक साथ लाएंगे और विश्व कप जीतने का शानदार प्लान बनाएंगे।”
टीम इंडिया इस दिन खेलेगी पहला मैच
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को करेगी। आयरलैंड के खिलाफ उनका पहला मैच होगा। वहीं 1 जून को यह टीम बांग्लादेश के विरुद्ध अभ्यास मैच खेलने उतरेगी।
यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंग: IPL 2025 के लिए सिर्फ इतने खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएगी टीमें, एक को RTM कार्ड के साथ खरीद पाएगी