brydon-carse-demeaned-gentleman's game of cricket involving himself in betting

Brydon Carse: आज के समय क्रिकेट सिर्फ एक खेल ही नहीं बल्कि एक धर्म बन गया है। इसे चाहने वाले लोग इसके खिलाड़ियों को किसी भगवान का दर्जा देते हैं। लेकिन उन्हीं में से कुछ क्रिकेटर्स ऐसे भी हैं, जो भगवान कहलाने के बिल्कुल भी लायक नहीं हैं।

यानी किसी को भी उनका फैन नहीं होना चाहिए। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि सट्टेबाजी करके करोड़ों की कमाई कर रहा था। लेकिन अब मुश्किलों में घिरता हुआ दिखाई दे रहा है।

Advertisment
Advertisment

सट्टेबाजी के जरिए यह खिलाड़ी कर रहा था करोड़ों की कमाई

Brydon Carse: You consider such cricketers as God, who are betting on their own matches, earning crores of rupees by performing poorly

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह किसी छोटे-मोटे देश का खिलाड़ी नहीं बल्कि क्रिकेट के जनक कहे जाने वाले इंग्लैंड टीम का खिलाड़ी है। उस खिलाड़ी का नाम ब्रायडन कार्स (Brydon Carse) है, जोकि सट्टेबाजी के चक्कर में 3 महीनों के लिए बैन हो गए हैं। उन्होंने साल 2017 से लेकर 2019 के बीच करीब 303 मैचों में सट्टा लगाया था और अब उसकी वजह से वह अगस्त तक कोई भी मैच नहीं खेल सकेंगे।

3 महीने तक कोई भी मैच नहीं खेल सकेंगे ब्रायडन कार्स

बता दें कि ब्रायडन कार्स (Brydon Carse) को एंटी करप्शन बोर्ड ने पहले 16 महीनों की सजा सुनाई थी। लेकिन अब यह सजा घटाकर 3 महीने कर दी गई है। उनकी यह सजा 28 अगस्त तक रहने वाली है और वह इसके लिए तैयार हैं। उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरापों को स्वीकार कर लिया है और साथ ही यह भी बता दिया है कि वह केवल उन्हीं मैचों में सट्टा लगाया करते थे, जिनमें वो नहीं खेला करते थे। हालांकि उन्होंने कई बार अपनी घरेलू टीम डरहम के मैचों में भी सट्टा लगाया था।

कुछ ऐसा है उनका क्रिकेट करियर

28 वर्षीय ब्रायडन कार्स हाल ही में हुए एकदिवसीय वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम का हिस्सा रहे थे। हालांकि वहां उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका था। अब तक उन्होंने केवल 14 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 15 विकेट दर्ज हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 61 रन देकर 5 विकेट रहा है। इसके अलावा 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 4 विकेट लिए हैं। हालांकि ब्रायडन कार्स को अभी तक टेस्ट डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है और अब बैन के चलते न जाने उन्हें कब मौका मिले।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: जिम्बाब्वे से खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, लेकिन सेटिंग से बनाए बैठा है भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह