बुमराह (कप्तान), जायसवाल (उपकप्तान), शार्दुल, रहाणे, पुजारा...इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार 1

Team India: क्रिकेट टीम में बदलाव एक सामान्य प्रक्रिया है जो विभिन्न कारणों से होती है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम में बदलाव का दौर शुरू हो चुका है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद इंडियन क्रिकेट टीम बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। ऐसी भी संभावना है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम की कमान संभालते ना दिखें।

बुमराह संभालेंगे टीम की कमान

Team India

दरअसल इस साल अगस्त में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस टेस्ट सीरीज से पहले टीम में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं। टेस्ट टीम की कप्तानी की रेस में जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत का नाम सबसे आगे हैं। हालांकि भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर चाहते हैं कि जसप्रीत बुमराह को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी जाए।

ऐसे में यह लगभग तय माना जा रहा है कि भारतीय टेस्ट टीम के मौजूदा उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। दरअसल, टेस्ट फॉर्मेट में रोहित शर्मा आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं और कप्तानी पर संशय की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में गंभीर की नजर में बुमराह टीम की कमान के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प हैं।

जायसवाल हो सकते हैं उपकप्तान

वहीं युवा धाकड़ बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल उपकप्तानी बनाए जा सकते हैं। मौजूदा क्रिकेट में परफॉर्मेंस के आधार पर उन्हें बीसीसीआई और चीफ सलेक्टर्स ये जिम्मेदारी सौंप सकते हैं।

यशस्वी जायसवाल फॉर्म में चल रहे हैं और उनके बल्ले से शानदार रन भी बन रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 391 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। ऐसे में चीफ सेलेक्टर्स की नज़र जयसवाल पर लगातार बनी हुई है।

इंग्लैंड दौरे के लिए संभावित टीम इंडिया

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल(उपकप्तना), हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, विराट कोहली, रोहित शर्मा

यह भी पढ़े: ऋषभ पंत चोटिल, ईशान किशन की एंट्री! चैंपियंस ट्रॉफी के 15 सदस्यीय स्क्वॉड में बड़े उलटफेर