Jasprit Bumrah

ब्रायन लारा (Brian Lara) : दुनियाभर के बल्लेबाज भले ही भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से खौफ खाते हों, लेकिन वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन चार्ल्स लारा (Brian Charles Lara) ने जसप्रीत बुमराह को इग्नोर करते हुए एक विदेशी तेज गेंदबाज की जमकर तारीफ की है। ब्रायन लारा (Brian Lara) ने स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए इस तेज गेंदबाज को अब तक का सबसे महान तेज गेंदबाज बताया है।

Bumrah नहीं, James Anderson को बताया सबसे महान

James Anderson
James Anderson

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने जसप्रीत बुंमराह के बजाय इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि एंडरसन अब तक के सबसे महान तेज गेंदबाज हैं।

Advertisment
Advertisment

स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए दिग्गज बल्लेबाज लारा ने कहा कि उनके आंकडें बयान करते हैं कि वें कितने काबिल और महान खिलाड़ी हैं उनके आकंड़े अविश्वसनीय हैं और उन्होंने अपने पूरे करियर में इंग्लैंड क्रिकेट की सेवा की है।

इसके साथ ही लारा ने कहा कि इंग्लैंड के जितने भी क्रिकेटर हैं बहुत कम ही उनके करीब आते हैं और एक तेज गेंदबाज के रूप में सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेना वाकई आसान नहीं, जबकि जिमी का करियर 23 साल तक चला।

James Anderson लेंगे रिटायरमेंट

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस समस 41 वर्ष के हैं और वें इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं। 10 जुलाई से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज का पहला मैच जेम्स के करियर का आखिरी मैच होगा। जिमी ने अपने दो दशक से अधिक लंबे करियर में अब तक कुल 187 टेस्ट मैचों में 26.53 की औसत और लगभग 57 की स्ट्राइक रेट से 700 से विकेट चटका चुके हैं।

जिम्बॉब्वे के खिलाफ किया था डेब्यू

एंडरसन ने 22 मई, 2003 को लॉर्ड्स में जिम्बाब्वे के खिलाफ इंग्लैंड के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था और मार्क वर्म्यूलेन को अपना पहला शिकार बनाया था। इसके साथ ही उन्होंने पहली पारी में  पांच विकेट लिए।

Advertisment
Advertisment

एंडरसन तीसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 700 या उससे अधिक विकेट लिए हैं।  इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट के दौरान उनके पास पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न के 708 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ने और दूसरे नंबर पर आने का मौका है।

यह भी पढ़ें: रातोंरात चमकी केएल राहुल की किस्मत, ज़िम्बाव्बे दौरे के लिए अगरकर ने किया रवाना, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस