Posted inक्रिकेट

W,W,W,W,W…,’ ईरानी कप में बुमराह के रिप्लेसमेंट ने मचाया तहलका, 5 विकेट लेकर न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में जगह की पक्की

Irani Cup

Irani Cup: भारत में इस समय ईरानी कप चल रहा है। इसके तहत रणजी चैंपियन मुंबई और शेष भारत के बीच रोचक मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच की अगर बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने आई मुंबई की टीम ने एक विशाल स्कोर खड़ा किया। वहीं शेष भारत की ओर से मुकेश कुमार ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए।

टीम इंडिया की पिछली टेस्ट सीरीज के दौरान जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में आने वाले यह खिलाड़ी मुंबई के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। आइए विस्तार से उनके इस कारनामे व ईरानी कप (Irani Cup) के मैच का पूरा लेखा-जोखा जान लेते हैं।

Irani Cup में कहर बनकर बरसे मुकेश कुमार

Mukesh Kumar 5 wickets haul in Irani Cup

ईरानी कप (Irani Cup) में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के अलग ही तेवर नजर आए। दाएं हाथ के इस पेसर ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए मुंबई के पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इसमें पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे, हार्दिक तमोर, शम्स मुलानी और मोहम्मद जुनैद खान के विकेट शामिल थे।

मुकेश (Mukesh Kumar) के इस बेहतरीन स्पेल पर नजर डालें तो 30 वर्षीय खिलाड़ी ने 30 ओवर में 110 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। इस प्रदर्शन के दम पर मुकेश कुमार ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले एक बार फिर भारतीय चयनकर्ताओं का दरवाजा खटखटाया है। बता दें कि इस खिलाड़ी को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ड्रॉप कर दिया गया। वह इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज के दौरान टीम इंडिया का हिस्सा थे।

यहां देखें वीडियो:

कुछ इस प्रकार है इस मैच का लेखा-जोखा

इस मैच की अगर बात करें तो शेष भारत के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने आई मुंबई की टीम ने पहली पारी में 537 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। उनकी ओर से सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने 222 नाबाद रन बनाए।

वहीं कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी 97 रनों का योगदान दिया। जवाब में समाचार लिखे जाने तक शेष भारत ने एक विकेट खोकर 95 रन बना लिए थे। अभिमन्यू ईश्वरण अर्धशतक बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। ऋतुराज 9 रन बनाकर पवेलिय लौट गए थे। तीसरे दिन के दूसरे सत्र का खेल चल रहा है।

 

यह भी पढ़ें: 6 अक्टूबर से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, रिंकू सिंह बांग्लादेश टी20 सीरीज से हुए बाहर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!