Butler made a big move to defeat Team India, suddenly called 4 players, Brook-Wood out

Team India : वर्ल्ड कप 2023 अब तक मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड के लिए कुछ खास नही रहा है और टीम ने अब तक 4 वर्ल्ड कप मुकाबलों में से केवल 1 ही मुकाबला जीता है। जिसके चलते इंग्लैंड की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में 9वे पायदान पर मौजूद है। इंग्लैंड को आने वाले 5 दिन में दो वर्ल्ड कप मुकाबले खेलने है।

पहले 26 अक्टूबर को इंग्लैंड को श्रीलंका के खिलाफ बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलना है। जिसके बाद इंग्लैंड को अपना अगला मुकाबला 29 अक्टूबर को इंडिया के लिए खिलाफ लखनऊ में खेलना है। लखनऊ में टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबला जीतने के लिए इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने बड़ी चाल चली है और अपनी टीम के प्लेइंग 11 में स्पेशल खिलाड़ी को शामिल कर टीम इंडिया के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबला जीतने की रणनीति तैयार की है।

Advertisment
Advertisment

साल 2019 में भी इंग्लैंड ने मारी थी बाजी

Jos Buttler

वर्ल्ड कप 2019 में जब ग्रुप स्टेज में इंग्लैंड और टीम इंडिया का मुकाबला हुआ था तो उस वर्ल्ड कप मुकाबले में भी इंग्लैंड की टीम ने इंडिया को मात दी थी। इसके अलावा जब पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में इंडिया और इंग्लैंड के बीच में सेमीफाइनल मुकाबला हुआ था तो उस मुकाबले में इंग्लैंड को जीत हासिल हुई थी। इस तरीके से देखा जाए तो वर्ल्ड इवेंट में साल 2013 के बाद से इंग्लैंड ने टीम इंडिया के सामने जीतने मुकाबले खेले है सब मुकाबलों में इंग्लैंड ने ही बाजी मारी है।

करन, लिविंगस्टोन, मोईन और वोक्स को मिल सकता है प्लेइंग 11 में मौका 

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच में 29 अक्टूबर को होने वाला वर्ल्ड कप मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। लखनऊ की इस स्टेडियम में मौजूद पिच अक्सर स्पिनर को लाभ प्रदान करती है। इसी चीज को देखते हुए जॉस बटलर इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में लिविंगस्टोन, मोईन अली को शामिल करने का फैसला कर सकते है। साथ ही साथ सैम करन और क्रिस वोक्स के आंकड़े भी टीम इंडिया के खिलाफ शानदार है जिसके चलते इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट इन 4 खिलाड़ियों को इंडिया के खिलाफ प्लेइंग 11 में शामिल करने का फैसला कर सकती है।

हैरी ब्रुक, मार्क वुड को किया जा सकता है बाहर

इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने अब तक टीम के लिए एक ही मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेली है। इसी चीज को देखते हुए जॉस बटलर उन्हे इंडिया के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड कप मुकाबले में प्लेइंग 11 से बाहर करने का फैसला कर सकते है। इस टूर्नामेंट में सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड बनाने वाले मार्क वुड के लिए भी यह टूर्नामेंट कुछ खास नही जा रहा है। इसी चीज को देखते हुए बटलर उन्हे भी प्लेइंग 11 से बाहर रखने का फैसला कर सकते है।

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए संभावित प्लेइंग 11

जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जॉस बटलर, सैम करन, लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद और गस एटकिंसन

यह भी पढ़ें-अफगानिस्तान की पिटाई से पागल हुए इफ्तिखार अहमद, चेन्नई में भूत-प्रेत से बात करने का वीडियो वायरल