Gautam Gambhir: मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारियों के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने नए हेड कोच के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भी ऑफर भेजा है। चूंकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो जाएगा।
लेकिन आज के अपने इस आर्टिकल में हम 3 ऐसे नुकसानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि टीम इंडिया को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच बनने से हो सकते हैं। तो चलिए बिना ज्यादा समय लिए उन 3 नुकसान के बारे में जानते हैं, जोकि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच बनने से भारतीय टीम को हो सकते हैं।
Gautam Gambhir के हेड कोच बनने से टीम इंडिया को हो सकते हैं ये 3 नुकसान
खिलाड़ियों में मन मोटाव
बता दें कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की भारतीय खिलाड़ियों से कुछ ख़ास अच्छी बॉन्डिंग नहीं है और अकसर वह टीम के कई स्टार खिलाड़ियों को लेकर विवादित बयान देते रहते हैं। जिस वजह से ड्रेसिंग रूम में भी खिलाड़ियों और उनके बीच मन मोटव देखने को मिल सकता है और इसका असर टीम के प्रदर्शन पर पड़ना जायज है। इतना ही नहीं बल्कि वह ज्यादातर खिलाड़ियों के हम उम्र हैं, जिस वजह से कई खिलाड़ी उन्हें एक कोच जैसी अहमियत नहीं देंगे और न ही उनका कहना मानेंगे। ऐसे में भी टीम इंडिया का नुकसान होगा।
काम में एकाग्रता की कमी
इसमें कोई दोराय नहीं है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बेस्ट खिलाड़ियों में शुमार हैं। लेकिन इसमें भी कोई दोराय नहीं है कि उनमें एकाग्रता की कमी है। यानी अकसर वह एक काम को ज्यादा समय तक नहीं करते हैं। हाल ही में वह राजनीती में थे। लेकिन उन्होंने राजनीती छोड़ दी।
इसके अलावा बीते दो सीजन वह एलएसजी के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे। मगर अब वह केकेआर का हिस्सा बन गए हैं। इतना ही नहीं कई बार वह कमेंट्री करते दिखाई देते रहते हैं और साथ ही कई लीग्स में भी खेलते दिखाई देते हैं। ऐसे में इसके काफी आसार हैं कि वह बीच मजधार टीम का साथ छोड़कर जा सकते हैं।
डिप्लोमेटिक नहीं हैं गौतम गंभीर
बेबाक और बिना किसी हिचकिचाहट गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) किसी भी सवाल का जवाब दे देते हैं और वह हमेशा साफ शब्दों में जवाब देते हैं, जोकि टीम का माहौल भी बिगाड़ सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर बोर्ड ने कोई फैसला लिया है और वह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं तो काफी आसार हैं कि वह साफ शब्दों में बात को सामने रख देंगे। हाल ही में जैसे ईशान को टीम से बाहर किया गया था तो राहुल द्रविड़ से इस सवाल का तरीके से जबाव दिया था। मगर गंभीर साफ कह देते ही वह नहीं खेल रहे या बोर्ड उन्हें अब मौका नहीं देना चाहती है। यही कारण है कि कई एक्सपर्ट्स का भी कहना है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को हेड कोच नहीं बनाया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: दिनेश कार्तिक ही नहीं RCB की हार के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी ने भी किया संन्यास का ऐलान, अब कभी नहीं खेलेगा IPL