BCCI ने हाल ही में अपना सालाना अनुबंधित सूची को जारी किया है और इस सूची में BCCI सचिव जय शाह (Jay Shah) ने कई बदलाव किए हैं। जब से BCCI सचिव जय शाह ने भारतीय सालाना अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची को जारी किया है तभी से भारतीय समर्थक दो गुटों में बंट गए हैं।
BCCI सचिव जय शाह (Jay Shah) ने सालाना अनुबंधित सूची में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को इस सूची में शामिल नहीं किया है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बोल रहे हैं कि, मैनेजमेंट को इन दोनों ही खिलाड़ियों की जगह पर एक दूसरे खिलाड़ी को बाहर करना चाहिए।
ईशान-अय्यर को नहीं होना चाहिए था बाहर
BCCI सचिव जय शाह (Jay Shah) ने सालाना अनुबंधित सूची में टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को इस सूची में शामिल नहीं किया है। BCCI सचिव जय शाह ने इन दोनों ही खिलाड़ियों के ऊपर अनुशासनात्मक कार्यवाई करते हुए इन्हें सालाना अनुबंध से बाहर किया है। इन दोनों ही खिलाड़ियों को बीसीसीआई आलाकमान के द्वारा डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के लिए कहा गया है लेकिन इन्होंने डोमेस्टिक की बजाय खुद को IPL के लिए तैयार करने लगे और इसी वजह से BCCI सचिव जय शाह ने इन्हें बाहर कर दिया है।
इस खिलाड़ी को होना चाहिए बाहर

क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो BCCI सचिव जय शाह (Jay Shah) को सालाना अनुबंधित सूची से टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को बाहर करना चाहिए। हार्दिक पंड्या ज्यादातर समय चोटिल रहते हैं और इसके साथ ही वो सिर्फ सीमित ओवर की क्रिकेट खेलने में दिलचस्पी रखते हैं।
कहा जाता है कि, हार्दिक पंड्या अपने सीनियर खिलाड़ियों की इज्जत नहीं करते हैं और इंटरनेट पर ऐसे कई विडीयोज मौजद हैं जिसमें उन्हें खुलेआम अपने सीनियर खिलाड़ियों के साथ अभद्रता से बात की है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, BCCI ने हार्दिक पंड्या को A कैटेगरी में शामिल किया है।
कुछ इस प्रकार हैं हार्दिक पंड्या के आकडे
अगर बात करें टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की तो इन्होंने टीम इंडिया के लिए खेले गए 11 टेस्ट मैचों में 532 रन बनाए हैं वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 17 विकेट अपने नाम किए हैं। ओडीआई की बात करें तो यहाँ पर बल्लेबाजी के दौरान हार्दिक पंड्या ने 86 मैचों में 1769 रन बनाए हैं और गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 84 विकेट अपने नाम किए हैं। जबकि टी 20 में इन्होंने 92 मैचों में 1348 रन बनाए हैं और गेंदबाजी के दौरान 73 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – केन विलियमसन ने पढ़ाया कोहली को नया पाठ, पिता बनने के तुरंत बाद निभा रहे राष्ट्र धर्म, खेल रहे क्रिकेट