शुभमन गिल को कप्तान बनाकर गुजरात टाइटंस ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, अब तो 2024 में पक्का हारेगी GT 1

शुभमन गिल (Shubman Gill): इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के लिए गुजरात टाइटंस (GT) टीम ने भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को अपना नया कप्तान चुना है। बता दें कि, गुजरात टाइटंस टीम की कप्तानी ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) करते थे लेकिन आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस टीम ने हार्दिक पांड्या को अपनी टीम में ट्रेड कर लिया है।

जिसके चलते गुजरात को शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है। लेकिन गुजरात टाइटंस ने गिल को कप्तान बना कर बड़ी गलती कर दी है और ऐसा माना जा रहा है की इस बार गुजरात प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाएगी।

Advertisment
Advertisment

शुभमन गिल को नहीं है कोई अनुभव

शुभमन गिल को कप्तान बनाकर गुजरात टाइटंस ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, अब तो 2024 में पक्का हारेगी GT 2

इंडियन प्रीमियर लीग में कप्तानी का असर टीम पर बहुत पड़ता है। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, गुजरात टाइटंस इस बार आईपीएल में फ्लॉप साबित हो सकती है। क्योंकि, टीम के कप्तान शुभमन गिल को कप्तानी करने का कोई अनुभव नहीं है। गिल ने घेरलू क्रिकेट में थोड़ी बहुत कप्तानी की है। लेकिन आईपीएल जैसे बड़े मंच पर गिल को कप्तानी करने का कोई भी अनुभव नहीं है।

जिसके चलते इस बार गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो सकती है। वहीं, गिल जब टीम इंडिया के लिए भी खेलते हैं तो उन्हें कप्तान या उपकप्तान से बात करते हुए कभी नहीं देखा गया है।

हार्दिक को मिस करेगी गुजरात

आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की टीम पहली बार खेली थी और टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या ने की थी। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन किया और पहले ही सीजन में टीम चैंपियन बन गई। जबकि आईपीएल 2023 में भी गुजरात का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है और टीम फाइनल तक सफर तय करने में सफल रही थी। लेकिन आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस की टीम अपने बेहतरीन खिलाड़ी और कप्तान हार्दिक पांड्या को मिस करेगी।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2024 के लिए रेटेन किए गए गुजरात टाइटंस टीम के खिलाड़ी

डेविड मिलर, शुभगिल (कप्तान), मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकांडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा।

गुजरात टाइटंस ने इन खिलाड़ियों को किया है रिलीज

यश दयाल, के.एस. भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, प्रदीप सांगवान, ओडियन स्मिथ, अल्ज़ारी जोसेफ, दासुन शनाका।

Also Read: टी20 वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ की जगह लक्ष्मण नहीं बल्कि ये दिग्गज बनेगा हेड कोच, 6 महीने पहले ही हो गया ऐलान