Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

‘उसके बिना नहीं जीतेगा भारत…’ मुथैया मुरलीधरन ने रोहित को लगाई फटकार, कहा मैच विनर को जगह ना देकर की गलती

'उसके बिना नहीं जीतेगा भारत...' मुथैया मुरलीधरन ने रोहित को लगाई फटकार, कहा मैच विनर को जगह ना देकर की गलती 1

टी नटराजन (T Natarajan): वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 1 जून से होनी है और फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में 3 तेज गेंदबाज और 4 स्पिनरों को मौका दिया गया है। लेकिन शानदार फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई है। नटराजन को मौका न मिलने के बाद एक दिग्गज खिलाड़ी ने सरेआम टीम इंडिया को खरी-खरी सुनाई है।

T Natarajan को नहीं मिली जगह

मुथैया मुरलीधरन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रहे तेज गेंदबाज टी नटराजन का प्रदर्शन अबतक शानदार रहा है। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा था कि, नटराजन को टी20 वर्ल्ड कप के लिए मौका मिल सकता है। लेकिन ऐसा हुआ नहीं और उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं दी गई है।

नटराजन को टीम में जगह न मिलने पर श्रीलंका टीम के पूर्व महान खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन का एक बयान सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने कहा कि, “टी नटराजन जैसे गेंदबाज को टी20 वर्ल्ड कप में ना चुनकर भारत ने बहुत बड़ी गलती की है।” हालांकि, इस बयान की हम कोई पुष्टि नहीं करते हैं।

नटराजन का रहा है शानदार प्रदर्शन

बता दें कि, आईपीएल 2024 में सनराजइर्स हैदराबाद टीम का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है। क्योंकि, वह अभी इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। नटराजन अबतक 8 मैचों में 15 विकेट झटक चुकें हैं। जबकि उनका औसत इस दौरान 19 का रहा है। अबतक नटराजन 8 मैचों में शानदार इकॉनमी से गेंदबाजी भी कर चुकें हैं।

उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में 19 रन देकर 4 विकेट झटके थे। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के स्क्वाड में तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को मौका मिला है। जबकि आवेश खान और खलील अहमद को रिज़र्व गेंदबाज में रखा गया है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज।

रिजर्व-शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान।

Also Read: RCB फैंस के लिए गुड न्यूज़! GT के खिलाफ जीत से खुली किस्मत, अब इस समीकरण से सीधे क्वालिफाई कर रही है टीम

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!