Border Gavaskar Trophy 2024-25: भारतीय क्रिकेट टीम इस साल के अंत में प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस महत्वपूर्ण सीरीज से पहले एक तरफ कप्तान रोहित शर्मा के रूप में टीम इंडिया को झटका लगा है, तो वहीं अब ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन के इस सीरीज से बाहर होने की संभावना है. इसका कारण इंग्लैंड दौरे पर उनकी पीठ में लगी चोट बताई जा रही है.
ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका
रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरन ग्रीन वर्तमान में पीठ की चोट से जूझ रहे हैं. जिसके चलते उनका भारत के खिलाफ होने वाली 2024 बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में खेलना मुश्किल माना जा रहा है. हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मेडिकल टीम के मुताबिक सर्जरी आखिरी विकल्प है, लेकिन सीरीज तक उनका पूरी तरह से फिट होने की संभावना कम है. अगर वह ठीक नहीं होते हैं, तो यह ऑस्ट्रेलिया के लिए एक भारी नुकसान होगा, क्योंकि ग्रीन बल्ले और गेंद दोनों से टीम के लिए अहम योगदान देते हैं.
रोहित शर्मा भी हो सकते हैं बाहर
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले या दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, रोहित शर्मा निजी कारणों से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज का एक मैच मिस कर सकते हैं. उन्होंने पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को अपने फैसले के बारे में सूचित कर दिया है. ऐसे में रोहित शर्मा का ना खेलना भारतीय टीम के लिए एक बड़ी समस्या मानी जा रही है. हालांकि, बीसीसीआई की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
लगातार तीसरी बार मात देना चाहेगी टीम इंडिया
आपको बता दें कि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाती है. पिछले दो दौरे (2018-19 और 2020-21) में भारतीय टीम ने कंगारूओं को उनकी ही धरती पर हराया है. ऐसे में भारतीय टीम लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलियाई टीम को मात देना चाहेगी.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 शेड्यूल
- 22 से 26 नवंबर – पहला टेस्ट, पर्थ में
- 6 से 10 दिसंबर – दूसरा टेस्ट, एडिलेड में
- 14 से18 दिसंबर – तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन में
- 26 से 30 दिसंबर – चौथा टेस्ट, मेलबर्न में
- 3 से 7 जनवरी – पांचवां टेस्ट, सिडनी में
यह भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस के फैंस के लिए झटके वाली खबर, रोहित शर्मा समेत इन 5 खिलाड़ियों ने छोड़ा नीता अंबानी का साथ