Posted inक्रिकेट (Cricket)

Canada vs Namibia, Match Preview, Prediction: प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, मौसम से जुड़ी सभी जानकारी

Canada vs Namibia
Canada vs Namibia

कनाडा बनाम नामीबिया (Canada vs Namibia) मैच 28 अगस्त को ICC मेंस क्रिकेट वर्ल्डकप लीग 2 के अंतर्गत मेपल लीफ नॉर्थ-वेस्ट ग्राउंड में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि जो भी टीम इस मुकाबले को अपने नाम करने में सफल होगी वो टीम आसानी के साथ ग्रुप स्टेज के टॉप पर पहुँच जाएगी।

कनाडा बनाम नामीबिया (Canada vs Namibia) मैच के लिए दोनों ही देशों के समर्थक भी बेहद ही उत्साहित नजर आए हैं और इसके साथ ही वो अपने कुछ सवालों के जवाब भी जानना चाहते हैं। खेल प्रेमी यह जानना चाहते हैं कि, आखिरकर इस मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी रहेगा और इसके साथ ही कौन से खिलाड़ी इस मुकाबले में बेहतरीन खेल दिखाने में सफल होंगे। इसके साथ ही समर्थक यह जानना चाहते हैं कि, इस मुकाबले में कितना रन बन सकता है और मुकाबले के समय मौसम का हाल क्या होगा और पिच किसके लिए मददगार रहेगी।

आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, आखिरकार कनाडा बनाम नामीबिया (Canada vs Namibia) मैच में किस टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। कौन से खिलाड़ी मुकाबले को अपने नाम करने में सफल हो पाएंगे और मुकाबले के समय मौसम का कैसा हाल रहेगा और दोनों ही टीमों में से किस टीम को पिच से मदद मिलेगी।

Canada vs Namibia मैच के लिए पिच रिपोर्ट

Canada vs Namibia, Match Preview, Prediction: Playing XI, Pitch Report, Live Streaming, All Weather Related Information
Canada vs Namibia, Match Preview, Prediction: Playing XI, Pitch Report, Live Streaming, All Weather Related Information

कनाडा बनाम नामीबिया (Canada vs Namibia) मैच 28 अगस्त को कनाडा के मेपल लीफ नॉर्थ-वेस्ट ग्राउंड मैदान में खेला जाएगा। यह मैदान कनाडा में स्थित अन्य मैदानों की तुलना में थोड़ा अधिक बड़ा और स्लो है। इसी वजह से इस मैदान में ज्यादा स्कोर बनते हुए दिखाई नहीं देते हैं। मैदान में कप्तानों के द्वारा यही कोशिश रहती है कि, वो टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करें ताकि बल्लेबाजी के लिए आखिरी में परिस्थितियाँ थोड़ा आसान हो जाएं। इस मैदान की आउट फील्ड स्लो है और बॉल यहाँ पर बहुत धीरे ही ट्रेवल करती है।

यहाँ पर वही टीमें सफलता हासिल करती हैं जिनकी टीम में बेहतरीन स्पिनर्स होते हैं और उनके बल्लेबाज स्पिनर्स का सामना आराम से करते हैं और बड़े शॉट्स खेलने में सक्षम हैं। इस मैदान की बात करें तो इस मैदान में अभी तक कुल 16 ओडीआई मैच खेले गए हैं और इस दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 टीमों ने जीत हासिल की है जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 टीमों ने जीत हासिल की है। वहीं 2 मुकाबले बेनातीजा घोषित हुए थे। इस मैदान में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमों का औसत स्कोर 190 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 172 रन है। ऐसा नहीं है कि, मैदान में बड़े स्कोर नहीं बनते हैं। एक बार कैरिबियाई टीम ने खेलते हुए 303 रन बनाए थे।

Canada vs Namibia, Match Preview, Prediction
Canada vs Namibia, Match Preview, Prediction

Canada vs Namibia मैच के लिए वेदर रिपोर्ट

अगर बात करें कनाडा बनाम नामीबिया (Canada vs Namibia) मैच की तो यह मैच 28 अगस्त की शाम को कनाडा के मेपल लीफ नॉर्थ-वेस्ट ग्राउंड मैदान में आयोजित किया जाएगा। मैच के समय यहाँ का मौसम बारिशनुमा होने वाला है और मुकाबले के समय बारिश होने की संभावना करीब 20 प्रतिशत है। इसके साथ ही 16 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और हवा में नमी की मात्रा 49 फीसदी तक बनी रहेगी। इस नमी की वजह से मैदान में फील्डिंग करना बेहद ही मुश्किल होगा।

  • बारिश की संभावना – 20 प्रतिशत
  • हवाओं की रफ्तार – 16 किमी/घंटे
  • हवा में नमी की मात्रा – 49 फीसदी

इसे भी पढ़ें – IPL 2026 से पहले KKR में मची खलबली, वेंकटेश अय्यर-डी कॉक हुए रिलीज, 4 और स्टार्स पर गिरी गाज

Canada vs Namibia ओडीआई हेड टू हेड

कनाडा और नामीबिया (Canada and Namibia) के बीच ओडीआई में अभी तक कुल 3 मैच खेले गए हैं और इसमें नामीबिया की टीम का पलड़ा भारी है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इस दौरान नामीबिया की टीम को 2 मैचों में जीत का सामना करना पड़ा है तो वहीं कनाडा ने एक मैच में सफलता हासिल की है।

Canada vs Namibia, Match Preview, Prediction
Canada vs Namibia, Match Preview, Prediction

ICC मेंस क्रिकेट वर्ल्डकप लीग 2 के लिए Canada का स्क्वाड

एरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, निकोलस किर्टन, परगट सिंह, दिलोन हेइलिगर, दिलप्रीत बाजवा, हर्ष ठाकर, साद बिन जफर (कप्तान) श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), कलीम सना, जेरेमी गॉर्डन, जुनैद सिद्दीकी, कंवरपाल तथगुर, रविंदरपाल सिंह, ऋषिव राघव जोशी, आदित्य वरदराजन, अंश पटेल, अखिल कुमार, परवीन कुमार, गुरबाज बाजवा युवराज समरा, अजयवीर हुंदल, शाहिद अहमदजई, जतिंदरपाल मथारू, शिवम शर्मा, मनसब गिल और अनूप रवि। 

ICC मेंस क्रिकेट वर्ल्डकप लीग 2 के लिए Namibia का स्क्वाड

गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जे जे स्मिट, ज़ेन ग्रीन (विकेटकीपर-बैटर), निकोलास डेविन, माइकल वैन लिंगेन, जेपी कोट्ज़ (विकेटकीपर-बैटर), शॉन फाउचे, जान फ्राइलिनक, जान निकोल लोफ्टी-ईटन, बेन शिकोंगो, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, रूबेन ट्रम्पेलमैन, टैंगेनी लुंगामेनी, मालन क्रूगर, जैक ब्रासेल, लोहंद्रे लौवरेंस (विकेटकीपर-बैटर), जूनियर करियाटा, जान डिविलियर्स, डायलन लीचर, पीटर-डैनियल ब्लिग्नॉट, जान बाल्ट। 

Canada vs Namibia मैच के लिए दोनों ही देशों की संभावित प्लेइंग 11

कनाडा – परगट सिंह, नवनीत धालीवाल, मनसब गिल, निकोलस किर्टन, हर्ष ठाकेर, अनूप रवि (विकेटकीपर), साद बिन जफर (कप्तान), शिवम शर्मा, दिलोन हेइलिगर, परवीन कुमार और कलीम सना। 

नामीबिया – ज़ेन ग्रीन (डब्ल्यू), निकोलास डेविन, जेपी कोट्ज़, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, जे जे स्मिट, मालन क्रूगर, जान डीविलियर्स, रूबेन ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड शोल्ट्ज़ और टैंगेनी लुंगामेनी। 

Canada vs Namibia प्लेयर्स टू वॉच

बल्लेबाज 

  • परगट सिंह – 50+ स्कोर
  • नवनीत धालीवाल – 50+ स्कोर
  • निकोलस कीर्टन – 50+ स्कोर
  • जेन ग्रीन – 50+ स्कोर
  • जेपी कोट्ज – 50+ स्कोर
  • गेरहार्ड इरास्मस – 50+ स्कोर

गेंदबाज 

  • परवीन कुमार – 2+ विकेट
  • कलीम सना – 2+ विकेट
  • बर्नार्ड शोल्ट्ज़ – 2+ विकेट
  • टैंगेनी लुंगामेनी – 2+ विकेट

Canada vs Namibia स्कोर प्रिडीक्शन (पहले बल्लेबाजी करते हुए)

  • कनाडा – 250 से 260 रन
  • नामीबिया – 230 से 240 रन

Canada vs Namibia मैच प्रिडीक्शन

कनाडा बनाम नामीबिया (Canada vs Namibia) मैच में नामीबिया की टीम के ऊपर कनाडा की टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। इसके पीछे का तर्क यह है कि, कनाडा की टीम के कई खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में हैं। वहीं नामीबिया की टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, ये टीम कनाडा के आगे कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाएगी।

FAQs

कनाडा और नामीबिया के बीच मैच कहाँ खेला जाएगा?
कनाडा और नामीबिया के बीच मैच 28 अगस्त को मेपल लीफ नॉर्थ-वेस्ट ग्राउंड में खेला जाएगा।
कनाडा ओडीआई टीम का कप्तान कौन है?
कनाडा ओडीआई टीम के कप्तान साद बिन जफर हैं।

इसे भी पढ़ें – Noida Kings vs Gaur Gorakhapur Lions, Match Preview in Hindi: इकाना में पिच क्या असर दिखाएगी, कैसा रहेगा मौसम, दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा है, जानें सब कुछ

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!