ICC जून 2024 मे अमेरिका और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की संयुक्त मेजबानी में T20 World Cup जैसे बड़े टूर्नामेंट को आयोजित करने की तैयारी में है। T20 World Cup के लिए लगभग सभी टीमों ने अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है और इसी कड़ी में अब नाम जुड़ गया है कनाडा का।
कनाडा क्रिकेट बोर्ड ने भी T20 World Cup के लिए अपने 15 सदस्यीय दल का ऐलान किया है और इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जो अपने पदार्पण भी करेंगे। T20 World Cup के लिए चुनी गई इस टीम में कई भारतीय मूल के खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। कनाडा की टीम भारत और पाकिस्तान के ग्रुप में है और ये टीम अपना पहला मुकाबला 2 जून को यूएसए के खिलाफ खेलेगी।
T20 World Cup के लिए दूसरी मर्तबा खेलेगी कनाडा

T20 World Cup को ध्यान में रखते हुए कनाडा की टीम का ऐलान हो चुका है और T20 World Cup के इतिहास में यह टीम दूसरी मर्तबा खेलते हुए दिखाई देगी। इससे पहले कनाडा की टीम T20 World Cup 2007 में खेली थी और ‘ग्रुप सी’ अंक तालिका के आखिरी पायदान पर थी।
T20 World Cup के लिए कनाडा क्रिकेट बोर्ड ने जिस टीम का ऐलान किया है उस टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी साद जफर को सौंपी गई है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, कनाडा की टीम क्वालीफायर राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद ही क्वालिफ़ाई कर पाई है।
🚨 TEAM CANADA Squad for the @icc @t20worldcup 🚨
Let’s go! 🇨🇦#t20worldcup #icc #cricketcanada pic.twitter.com/0CRjrMkwOL
— Cricket Canada (@canadiancricket) May 1, 2024
7 भारतीय खिलाड़ियों को मिला T20 World Cup की टीम में मौका
T20 World Cup के लिए कनाडा बोर्ड ने जिस 15 सदस्यीय दल का ऐलान किया है उस दल में कई भारतीय खिलाड़ियो को मौका दिया गया है। अब ये सभी भारतीय खिलाड़ी T20 World Cup में कनाडा की टीम की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे। T20 World Cup के लिए चुनी गई इस टीम में दिलप्रीत बाजवा, हर्ष ठाकेर, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, रविंदरपाल सिंह, कंवरपाल ताथगुर, श्रेयस मोव्वा जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। ये सभी खिलाड़ी भारतीय मूल के हैं।
T20 World Cup के लिए 15 सदस्यीय कनाडा टीम
साद बिन जफर (कप्तान), एरोन जॉनसन, दिलोन हेइलिगर, दिलप्रीत बाजवा, हर्ष ठाकेर, जेरेमी गॉर्डन, जुनैद सिद्दीकी, कलीम सना, कंवरपाल ताथगुर, नवनीत धालीवाल, निकोलस किर्टन, परगट सिंह, रविंदरपाल सिंह, रेयान खान पठान, श्रेयस मोव्वा।
T20 World Cup के लिए रिजर्व खिलाड़ी
तजिंदर सिंह, आदित्य वरदराजन, अम्मार खालिद, जतिंदर मथारू, परवीन कुमार।
इसे भी पढ़ें – ये 5 खिलाड़ी करते थे भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह डिजर्व, लेकिन चयन में हुई राजनीती के चलते नही मिली जगह