Posted inक्रिकेट (Cricket)

भारत-अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान-उपकप्तान का हुआ ऐलान, इन 2 खिलाड़ियों को चयनकर्ताओं ने सौंपी जिम्मेदारी

भारत-अफ्रीका Test सीरीज के लिए कप्तान-उपकप्तान का हुआ ऐलान, इन 2 खिलाड़ियों को चयनकर्ताओं ने सौंपी जिम्मेदारी

India vs South Africa Test Series: भारत की टीम अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। दोनों के बीच पहले वनडे सीरीज खेली गई, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम किया। वहीं, अब 29 अक्टूबर से 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है।

इस सीरीज के बाद, टीम इंडिया को अपने घर पर दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करनी है और दोनों के बीच 2 टेस्ट (Test), 3 वनडे और 5 टी20 मैचों में टक्कर होगी।

WTC का हिस्सा है दो मैचों की Test सीरीज

WTC का हिस्सा होगी दो मैचों की Test सीरीज

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आगामी टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का हिस्सा होगी। सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले पहले टेस्ट से होगी। वहीं, दूसरा मुकाबला 22 नवंबर से गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।

डब्ल्यूटीसी के मौजूदा चक्र में यह भारत की इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बाद तीसरी टेस्ट सीरीज होगी। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की यह दूसरी टेस्ट सीरीज होगी। उसने अपनी पहली सीरीज पाकिस्तान दौरे पर खेली, जो 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई।

दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान और उपकप्तान किए घोषित

भारत ने अगले महीने होने वाली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series)के लिए अभी तक शेड्यूल के अलावा अन्य किसी चीज का ऐलान नहीं किया है, ना ही कप्तान व उपकप्तान के नाम सामने आए हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने घोषणा कर दी है।

पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट व वनडे सीरीज से चूकने वाले, टेम्बा बावुमा की भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी देखने को मिलेगी और उन्हें ही टीम का कप्तान भी बनाया गया है। बावुमा इंजरी से रिकवरी की वजह से टीम से बाहर चल रहे थे लेकिन अब फिट हो गए हैं। भारत के खिलाफ सीरीज की तैयारी के लिए बावुमा दक्षिण अफ्रीका ए के लिए इंडिया ए के खिलाफ 6 नवंबर से शुरू होने वाले दूसरे चार दिवसीय मैच में भी हिस्सा लेंगे।

टेम्बा बावुमा की गैरमौजूदगी में दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट में कप्तानी करने वाले एडेन मार्करम को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। मार्करम को लीडरशिप का काफी अनुभव है और बतौर बल्लेबाज भी उनका रोल काफी अहम होता है। इसी वजह से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनके ऊपर दोहरी जिम्मेदारी होगी।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड भी आया सामने

दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान-उपकप्तान के साथ ही 15 सदस्यीय स्क्वाड भी घोषित कर दिया है। स्क्वाड में कप्तान टेम्बा बावुमा और उपकप्तान एडेन मार्करम के साथ टोनी डी जॉर्जी, रयान रिकेलटन, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स और कगिसो रबाडा समेत कई अन्य खिलाड़ियों को भी जगह मिली है।

हालांकि, ज्यादातर खिलाड़ी वही हैं, जो पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेले थे। टेम्बा बावुमा की वापसी के कारण डेविड बेडिंघम को अपनी जगह गंवानी पड़ी है। वहीं, केशव महाराज की इंजरी के कारण पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने वाले ऑफ स्पिनर प्रेनेलन सुब्रायेन को रिटेन नहीं किया गया है।

स्क्वाड में 3 स्पिनर के रूप में महाराज के साथ साइमन हार्मर और सेनुरन मुथुसामी को रखा गया है। इन तीनों ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुल 31 विकेट अपने नाम किए। अब इनसे भारत के खिलाफ कुछ इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद दक्षिण अफ्रीका को होगी।

भारत के खिलाफ Test सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड: टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन, डेवाल्ड ब्रेविस, जुबैर हमजा, टोनी डी जॉर्जी, कॉर्बिन बॉश, वियान मुल्डर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी, कगिसो रबाडा, साइमन हार्मर

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

मैच तारीख समय (IST) स्थान
पहला टेस्ट 14 नवंबर 2025 9:30 AM कोलकाता
दूसरा टेस्ट 22 नवंबर 2025 9:30 AM गुवाहाटी

FAQs

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने किसे कप्तान और उपकप्तान बनाया है?
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने टेम्बा बावुमा को कप्तान और एडेन मार्करम को उपकप्तान बनाया है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज कब से कब तक खेली जानी है?
भारत और दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज 14 से 26 नवंबर तक खेली जानी है।

यह भी पढ़ें: पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने, गंभीर की KKR से खेले 1-2 नहीं 5 खिलाड़ियों को मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!