हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya): 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरुआत होनी है। टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अब महज 9 दिन का ही समय बचा हुआ है। जिसके चलते अब टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है। इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
बता दें कि, टीम इंडिया को पहला मुकाबला आयरलैंड के साथ खेलना है। जो की 5 जून को न्यूयॉर्क के मैदान पर खेला जाना है। वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि, आयरलैंड के साथ खेले जाने वाले मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कर सकते हैं। जबकि सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।
Hardik Pandya कर सकते हैं कप्तानी
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में टीम इंडिया को 5 जून को आयरलैंड के साथ मुकाबला खेलना है। लेकिन टीम की निगाहें 9 जून को पाकिस्तान के साथ मुकाबले पर होगी। क्योंकि, पाकिस्तान टीम इस साल काफी मजबूत नजर आ रही है। जिसके चलते आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आराम कर सकते हैं और टीम की कप्तानी हार्दिक कर सकते हैं। टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या को उपकप्तान की जिम्मेदारी मिली है।
कोहली और बुमराह को मिल सकता है आराम
जबकि आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया के 2 स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली को भी आराम दिया जा सकता है। ताकि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले यह दोनों खिलाड़ी एक दम ताजा महसूस करें। क्योंकि, भारतीय टीम की जीत बुमराह और कोहली के कंधो पर ही टिकी है। आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में संजू सैमसन और शिवम दुबे को मौका मिल सकता है।
आयरलैंड के साथ मुकाबले के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज।
रिजर्व-शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान।