Rinku Singh

Rinku Singh: भारत में इस समय यूपी टी20 लीग का दूसरा सीजन खेला जा रहा है। बीते दिन टूर्नामेंट का पांचवा मुकाबला खेला गया। इस मैच में कानपुर सुपरस्टार्स और मेरठ मैवरिक्स का आमना-सामना हुआ। मेरठ ने कानपुर को 6 विकेटों से करारी शिकस्त दे दी।

उनकी ओर से रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने विस्फोटक बल्लेबाजी की। बाएं हाथ के बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए 137.14 के स्ट्राइक रेट से रन ठोककर अपनी टीम को एक यादगार जीत दिला दी।

Advertisment
Advertisment

Rinku Singh ने मचाया कोहराम

Rinku Singh

टीम इंडिया के तूफानी बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपनी छवि एक मैच फिनिशर के रूप में बनाई है। आईपीएल 2023 के दौरान उन्होंने यश दयाल के एक ही ओवर में 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के लगाकर सनसनी मचा दी थी। इसके बाद उन्हें भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला।

फिलहाल  ये क्रिकेटर यूपी टी20 लीग 2024 (UP T20 League 2024) में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। रिंकू के हाथों में मेरठ मैवरिक्स की कमान है। बीते 27 अगस्त को कानपुर सुपरस्टार्स के खिलाफ खेलते हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज ने धमाल मचा दिया। उन्होंने 35 गेंदों में 4 चौकों और एक छक्के की मदद से 48 रन ठोके। रिंकू सिंह की पारी ने उनकी टीम को धमाकेदार जीत दिला दी।

ऐसा रहा मैच का लेखा-जोखा

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो मेरठ मैवरिक्स ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बैटिंग का न्योता पाकर खेलने उतरी कानपुर स्ट्राइकर्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 152 रनों का स्कोर खड़ा किया था। उनकी ओर से आदर्श सिंह ने सबसे अधिक रन ठोके। उन्होंने 48 बॉल पर 6 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 73 रन बनाए।

Advertisment
Advertisment

इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उन्होंने एक के बाद एक अपने शुरुआती विकेट गंवा दिए थे। एक समय यह टीम 54 रनों पर अपने 4 विकेट गंवाकर संघर्ष करने पर मजबूर हो गई थी। हालांकि इसके बाद खेलने उतरे रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने उवैश अहमद (48) के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की। इस पार्टनरशिप की बदौलत मेरठ ने कानपुर को 6 विकेटों से रौंद दिया।

 

यह भी पढ़ें: अर्जुन तेंदुलकर का सपना साकार, तो ईशान किशन की वापसी, 19 तारीख से टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!