Rohit Sharma
Rohit Sharma

Rohit Sharma: क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 (Cricket World Cup) को समाप्त हुए 1 महीने से अधिक का समय हो गया है लेकिन भारतीय समर्थक कभी न कभी फाइनल मुकाबले मे मिली हार के बाद मायूस हो जाता है और उस मैच में हुई गलतियों के बारे में सोचने लगता है। समर्थकों के साथ साथ खिलाड़ियों के लिए भी यह हार आज भी किसी बुरे सपने से कम नहीं है और कई मर्तबा खिलाड़ियों ने भी इस फाइनल में मिली हार के बारे में खुलकर चर्चा की है।

क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हाल ही में एक दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वर्ल्डकप फाइनल के बारे में खुलकर बात की है और इस दौरान इन्होंने वर्ल्डकप के पूरे घटनाक्रम के बारे में विस्तार से बातचीत की है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके बयानों के ऊपर समर्थकों का हुजूम दो गुटों में बंट गया है।

Advertisment
Advertisment

Rohit Sharma ने किया अटैकिंग अप्रोच का समर्थन

क्रिकेट वर्ल्डकप में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बहुत ही अटैकिंग अप्रोच के साथ बल्लेबाजी की है और सभी लोग उनके इस अटैकिंग बल्लेबाजी अप्रोच की सराहना किए हैं। वर्ल्डकप के दौरान क्रिकेट के हर एक दिग्गज ने रोहित शर्मा के बल्लेबाजी स्किल और उनके आक्रमक रवैये की सराहना की है और सब यही कह रहे हैं कि, वर्ल्डकप में टीम इंडिया के इस बेहतरीन प्रदर्शन के पीछे रोहित शर्मा की बल्लेबाजी का ही योगदान रहा है।

इस अटैकिंग अप्रोच के बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि,

“इस पूरे वर्ल्डकप में हमने जिस अप्रोच के साथ बल्लेबाजी की है उसे हमागे भी कैरी फॉरवर्ड करने की कोशिश करेंगे। हाँ फाइनल में जरूर हमसे कुछ चीजें ठीक नहीं हुई हैं लेकिन अब हमें आगे की ओर देखना होगा और उसी में ध्यान देने की कोशिश करनी होगी।”

Rohit Sharma ने किया समर्थकों का धन्यवाद

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पूरे वर्ल्डकप कैंपेन के दौरान मिले भारतीय समर्थकों के समर्थन की तारीफ की और इसके साथ ही उन्होंने इतना सपोर्ट करने के लिए सभी भारतीय समर्थकों का धन्यवाद किया। रोहित ने कहा कि,

Advertisment
Advertisment

“हम जहां भी गए वहाँ पर समर्थकों ने हमें पूरा समर्थन किया और हमेशा टीम का हिस्सा बने रहे।” 

इसे भी पढ़ें – अफ्रीका टेस्ट मैच के बीच सरप्राइज सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20-ODI खेलेगा भारत

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...