Rohit Sharma
Rohit Sharma

टीम इंडिया (Team India) को जून 2024 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में T20 World Cup जैसे बड़े टूर्नामेंट में भाग लेना है। T20 World Cup के लिए मैनेजमेंट ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम को देखने के बाद क्रिकेट प्रशंसक दो गुटों में बंट चुके हैं एक वर्ग टीम को लेकर पॉजिटिव है तो दूसरे गुट में असंतोष साफ दिखाई दे रहा है।

लेकिन T20 World Cup से पहले ही सभी भारतीय समर्थकों को एक बहुत बड़ा झटका लग चुका है और इस खबर को सुनने के बाद सभी भारतीय समर्थक बहुत ही अधिक मायूस हो गए हैं।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup से पहले हुए चोटिल हुए कप्तान Rohit Sharma

टीम इंडिया के फैंस को लगा बड़ा झटका, रोहित शर्मा हुए चोटिल, टी20 वर्ल्ड कप खेलना संदिग्ध 1

टीम इंडिया (Team India) के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बारे में पिछले कुछ समय से यह खबर सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हो रही है कि, रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं। दरअसल बात यह है कि, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा IPL 2024 में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं और बीते दिन खेले गए मैच में ये प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाए थे। इस मैच में मुंबई इंडियंस की मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर टीम का हिस्सा बनाया था।

Rohit Sharma की इंजरी को लेकर आया बड़ा अपडेट

जब MI vs KKR के मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाए और उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैच में शामिल किया गया। तभी से उनकी फिटनेस को लेकर सवाल किया गया। लेकिन मैच समाप्त होने के बाद टीम के सीनियर खिलाड़ी पीयूष चावला ने बताया कि, मैच शुरू होने से पहले अभ्यास के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पीठ में दर्द महसूस हुआ। इसी वजह से मैनेजमेंट ने ज्यादा रिस्क न लेते हुए उन्हें प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाया। हालांकि बाद में रिपोर्ट आई कि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब पहले से बेहतर फ़ील कर रहे हैं।

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं Rohit Sharma

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं और उनका प्रदर्शन इस साल टीम के लिए कुछ खास नहीं रहा है। रोहित शर्मा के प्रदर्शन को देखने के बाद अब T20 World Cup में उनके फॉर्म के ऊपर सवालिया निशान खड़े किए जा रहे हैं। इस सत्र में इन्होंने 11 मैचों की 11 पारियों में 32.60 की औसत और 154.50 के स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से एक शतकीय पारी भी निकली है।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – IPL 2024 छोड़ अपने देश लौटा KKR का ये मैच विनर खिलाड़ी, पूरे टूर्नामेंट से बाहर

 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...