IPL 2024

IPL 2024 : टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मौजूदा समय में आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नज़र आ रहे है.

मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में खेलने के साथ-साथ रोहित शर्मा की एक नज़र जून 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) पर भी है लेकिन उस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के सिलेक्शन से पहले ही रोहित शर्मा की मुसीबतें बढ़ती हुई नज़र आ रही है क्योंकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बाद अब आईपीएल 2024 (IPL 2024) में खेलने वाले स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ भी चोटिल हो गए है. जिसके चलते अब उनका भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करना मुश्किल ही नज़र आ रहा है.

Advertisment
Advertisment

LSG VS GT मुक़ाबले से पहले चोटिल हुए रिद्धिमान साहा

IPL 2024

लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस (LSG VS GT) के बीच में लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे है आईपीएल 2024 (IPL 2024)  सीजन के 21वें मुक़ाबले से पहले रिद्धिमान साहा को बैक स्पाज्म की समस्या से ग्रस्त होना पड़ा. रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Shah) ने आईपीएल 2024 के सीजन में अब तक 4 मुक़ाबले खेले है लेकिन सीजन के पांचवे मुक़ाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को उनकी जगह पर बी.आर. शरथ (B.R. Sharath) को प्लेइंग 11 में मौका देना पड़ा.

टीम इंडिया के लिए लंबे समय तक खेल चूके है रिद्धिमान साहा

रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Shah) ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2010 में की थी. साल 2010 से लेकर साल 2021 के बीच में रिद्धिमान साहा ने टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर 40 टेस्ट और 9 वनडे मुक़ाबले खेले है. रिद्धिमान साहा आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में जिस तरह की तूफानी बल्लेबाज़ी कर रहे थे. ऐसे में सिलेक्शन कमेटी विकेटकीपर बल्लेबाज़ के विकल्प के रूप में रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Shah) के नाम पर विचार कर सकती थी.

IPL के एक सीजन खेलने के लिए मिलते है 1.90 करोड़

रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Shah) ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2008 में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के लिए करी थी. जिसके बाद उन्होंने कुछ वर्ष चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में भी गुजारा. आईपीएल (IPL) क्रिकेट में साल 2022 के सीजन में गुजरात टाइटंस (GT) की टीम ने उन्हें ऑक्शन में 1.90 करोड़ रूपये की राशि देकर अपने टीम स्क्वाड में शामिल किया.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : ‘मुझे ये सब करने की क्या जरूरत’, मुंबई को पहली जीत दिलाकर घमंड में चूर दिखे हार्दिक पांड्या, अब नहीं करना चाहते गेंदबाजी