Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

रोहित शर्मा का वनडे और टी20 करियर हुआ खत्म, अब कभी नीली जर्सी में नहीं खेलेंगे हिटमैन

Rohit Sharma
Rohit Sharma

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हाल ही में खेले गए वर्ल्डकप में टीम इंडिया की कप्तानी की थी, इस वर्ल्डकप में रोहित शर्मा ने टीम को बहुत ही बेहतरीन ढंग से लीड किया था। लेकिन अफसोस रोहित शर्मा टीम इंडिया को फाइनल जिताने में असफल साबित हुए हैं और इसी वजह से अब इन्हें सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है। इसके साथ ही क्रिकेट के कई जानकारों ने भी रोहित शर्मा की कप्तानी की आलोचना की है और अब मांग की जा रही है कि, रोहित शर्मा को सीमित ओवरों के प्रारूप से हटाया जाए और उन्हें बतौर खिलाड़ी भी नहीं शामिल किया जाए।

हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बीसीसीआई के आलाकमान के साथ मीटिंग की है और उस मीटिंग में उन्होंने अपने फ्यूचर प्लान के बारे में डिस्कस किया है। बीसीसीआई के आलाकमान के साथ रोहित शर्मा की इस मीटिंग के बाद तरह तरह की खबरें फैल रही हैं।

रोहित शर्मा नहीं लेंगे वनडे और टी 20 में हिस्सा!

Rohit Sharma
Rohit Sharma

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम वर्ल्डकप (World Cup) जीतने में असफल साबित हुई और इस असफलता के बाद टीम इंडिया के समर्थकों का मनोबल पूरी तरह से गिर गया था। वर्ल्डकप फाइनल के बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के साथ एक मीटिंग आयोजित की और उस मीटिंग में टीम इंडिया के आगामी प्लान के बारे में विचार किया गया।

बीसीसीआई (BCCI) के साथ हुई इस मीटिंग के बाद सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, रोहित शर्मा सीमित ओवर के प्रारूप से खुद को दूर रख सकते हैं। हालांकि अभी तक रोहित शर्मा और बीसीसीआई की तरफ से इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

2024 में खेला जाएगा टी 20 वर्ल्डकप

साल 2024 में जून के महीने में वेस्टइंडीज और अमेरिका क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में आईसीसी टी 20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) को आयोजित किया जाएगा और इस वर्ल्डकप में टीम इंडिया को भी भाग लेना है। लगातार चल रहे आईसीसी टूर्नामेंट के सूखे को टीम इंडिया इस टी 20 वर्ल्डकप में समाप्त करने की कोशिश करेगी।

इस टी 20 वर्ल्डकप को ध्यान में रखते हुए भारतीय समर्थक यह कह रहे हैं कि, ऐसी संभावनाएं हैं कि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही टी 20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया की कमान को संभाले और अगर ऐसा नहीं होता है तो उनकी जगह पर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को कप्तान नियुक्त किया जाए।

Also Read : जो जिम्बाब्वे से खेलने लायक नहीं, उसे अगरकर ने ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में दे डाला मौका

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!