इंडियन प्रीमियर लीग के 2025 सीजन में अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) का साथ नहीं मिला। पहले मुकाबले में डार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians)की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे। दरअसल हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) पर आईपीएल 2025(IPL 2025) में एक मैच का बैन लगा है। यह बैन उन्हें आईपीएल 2024 में स्लो ओवर रेट के कारण लगा है। हार्दिक पंड्या को आईपीएल 2024 में तीन बार स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया था। इस वजह से उनपर बैन लगा था। इस बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma)का एक बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
रोहित शर्मा बयान वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बयान में रोहित शर्मा(Rohit Sharma) कह रहे हैं कि मुझे लगता है मुंबई इंडियंस को अब हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) की कप्तानी की आवश्यकता नहीं है, इसलिए उनसे कप्तानी लेकर भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान सूर्याकुमार यादव को दे देनी चाहिए। इस बयान के वायरल होने के रोहित और हार्दिक(Hardik Pandya) के फैंस हैरान हैं। फैंस ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या सच में रोहित शर्मा ने ऐसा बयान दिया है।
क्या है सच्चाई
हमने जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के इस वायरल बयान की सच्चाई की पड़ताल की तब मालूम चला कि रोहित शर्मा(Rohit Sharma) ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। ये किसी पेज पर फेक बयान दिया गया हैं जबकि ऐसा रोहित ने कुछ नहीं कहा है। अपना क्रिकेट sports नाम के पेज से इस बयान को पब्लिश किया हैं, जो पड़ताल में पता चला हैं की ये एकदम झूठ बयान हैं।
मुंबई को पहले मुकाबले में मिली हार
चेपॉक में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का दबदबा बरकरार रहा। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियन्स को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स 156 रन के लक्ष्य को रुतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत हासिल कर लिया।
ये भी पढ़ें: सिर्फ पेपर पर मजबूत है MI-CSK, इन 3 कारणों के चलते IPL 2025 के पॉइंट्स टेबल में 9-10वें स्थान पर रहेंगी दोनों टीमें