CDK vs EDR, Qualifier 1, Match Preview, Prediction: दिल्ली प्रीमियर लीग यानी डीपीएल (DPL) अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर है अब क्वालीफायर, क्वालीफायर 2, एलिमिनेटर और उसके बाद फाइनल मुकाबला ही खेला जाना बाकी है। क्वालीफायर 1 की बात की जाए तो इस मुकाबले में सेंट्रल दिल्ली किंग्स और ईस्ट दिल्ली राइडर्स के बीच मुकाबला होना है।
दोनों टीमों की बात की जाए तो यह टक्कर नंबर एक और नंबर दो की टीम के बीच है। क्योंकि सेंट्रल दिल्ली किंग्स की टीम ने इस सीजन में 10 मुकाबले खेले हैं जिसमें 7 में जीत हासिल की है। वहीं दूसरी ओर ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने 10 मुकाबले खेले हैं जिनमें 6 जीते हैं। दोनों टीमें काफी संतुलित हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको ईस्ट दिल्ली राइडर्स बनाम सेंट्रल दिल्ली किंग्स के बीच जो पहला क्वालीफायर मुकाबला खेल जाना है उस मुकाबला का पूरा मैच प्रीव्यू बताने जा रहे हैं। जिसमें पिच, प्लेइंग 11 कंडीशन को लेकर पूरी जानकारी मिलेगी।
यह भी पढ़ें : SRH से नाता तोड़कर शमी ने पकड़ी नई राह, IPL 2026 में इस टीम में आ सकते हैं नजर
मैच का पूरा विवरण
मैच: Qualifier 1 – Central Delhi Kings vs East Delhi Riders
तारीख: 29 अगस्त 2025, शुक्रवार
समय: दोपहर 2:00 बजे
स्थान: अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
लाइव स्ट्रीमिंग:
दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) की लाइव स्ट्रीमिंग की बात की जाए तो दर्शक इस मुकाबले को जिओ हॉटस्टार और फेनकोड ऐप पर लाइव देख सकते हैं। वही टीवी पर यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर दिखाया जा रहा है।
पिच रिपोर्ट
दोस्तों अगर दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की बात की जाए तो यह पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए बेहद आसान मानी जाती है। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि यहां पर गेंदबाजों को मदद नहीं मिलती। अगर सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी की जाए तो गेंदबाज भी इस पिच पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं।
लेकिन जितने भी मुकाबले यहां पर हुए हैं ज्यादातर मौकों पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। यानी यहां पर चेंजिंग आसान होती है। यानी जो टीम बाद में बल्लेबाज़ी करेगी, उस पर जीत की संभावना बढ़ जाती है।
टॉस फैक्टर
दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में अगर टॉस फैक्टर की बात की जाए तो यहां पर जो भी टॉस जीतता है वह पहले गेंदबाजी करना पसंद करता है। पहले खेलने वाली टीम का पलड़ा यहां उतना भारी नही रहता है। यही वजह है कि यहां पर जो भी टीम टॉस जीतती है वह पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है।
मौसम का हाल: मैच के दिन मौसम मुख्य रूप से बादल वाला रहेगा, तापमान लगभग 30°C और नमी करीब 55% रहने की संभावना है। शाम तक ओस (dew) का असर भी देखने को मिल सकता है, जिससे दूसरी पारी में बल्लेबाजी का फायदा हो।
अब अगर इस मुकाबले की बात की जाए तो दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में अब तक इस डीपीएल (DPL) में पावरप्ले बेहद महत्वपूर्ण रहा है। क्योंकि अरुण जेटली स्टेडियम में पावरप्ले का जो औसत स्कोर रहा है वह 50 से 55 के बीच रहा है।
जो भी टीम इस विकेट पर टॉस जीतती है और उसकी बल्लेबाजी आ जाती है तो पावरप्ले में कम से कम 50 से 60 रन बनाने होंगे। ऐसे में विरोधी टीम प्रेशर में आ जाती है और उसके बाद एक बड़ा स्कोर बल्लेबाजी टीम खड़ा कर सकती है।
अहम खिलाड़ियों के बिना इस मुकाबले में उतरेगी सेंट्रल दिल्ली की टीम
इस मुकाबले की बात की जाए तो सेंट्रल दिल्ली किंग्स की टीम मुकाबले में अपनी टीम के कुछ अहम खिलाड़ियों के बिना उतरेगी। क्योंकि यश ढुल जो सेंट्रल दिल्ली की टीम के खिलाड़ी हैं वह इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे। क्योंकि यश ढुल इस वक्त नॉर्थ जोन की टीम की ओर से दलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं।
आर्यवीर सहवाग और युगल सैनी पर रहेगी जिम्मेदारी
सेंट्रल दिल्ली किंग्स की बात की जाए तो सेंट्रल दिल्ली किंग्स के युवा बल्लेबाज आर्यवीर सहवाग और युगल सैनी के ऊपर टीम की जिम्मेदारी होगी। क्योंकि इससे पिछले मुकाबले में युगल सैनी ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। तो वही वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग ने भी 16 गेंद में 22 रन जड़े और नवदीप सैनी के खिलाफ आक्रामक अंदाज दिखाया।
ईस्ट दिल्ली राइडर्स के लिए अनुज रावत होंगे अहम खिलाड़ी
वहीं दूसरी ओर अगर ईस्ट दिल्ली राइडर्स की टीम की बात की जाए तो उनकी टीम के मुख्य खिलाड़ी अनुज रावत होंगे। क्योंकि अनुज रावत के पास काफी अनुभव है। और जिस तरीके से उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग में बल्लेबाजी की है उसे देखकर सेंट्रल दिल्ली किंग्स की टीम को थोड़ा डरना होगा। क्योंकि अगर वो चले तो फिर वह अपनी टीम को अकेले अपनी दम पर मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं।
गेंदबाजी में नवदीप सैनी और रोहित यादव पर होगी जिम्मेदारी
वही ईस्ट दिल्ली राइडर्स की टीम की बात की जाए तो नवदीप सैनी के ऊपर काफी ज्यादा जिम्मेदारी रहेगी। क्योंकि नवदीप सैनी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी हैं और उनका अनुभव टीम के लिए काम आ सकता है। हालांकि पिछले मुकाबले में आर्यवीर सहवाग के सामने नवदीप सैनी की बिल्कुल भी नहीं चली थी और आर्यवीर सहवाग ने उनके खिलाफ दो चौके जड़ दिए थे।
मैच प्रिडिक्शन
दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले क्वालीफायर मुकाबले में अगर मैच प्रिडिक्शन की बात की जाए तो टीम को देखते हुए इस मुकाबले में सेंट्रल दिल्ली किंग्स काफी मजबूत दिखाई दे रही है। और टीम के पास अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी भी हैं। खासतौर पर युवा खिलाड़ी किसी भी गेंदबाज के खिलाफ रन बनाने की क्षमता रखते हैं।
इस मुकाबले में सेंट्रल दिल्ली किंग्स की टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. और अगर प्रतिशत के मामले में देखें तो 60-40 यह मुकाबला सेंट्रल दिल्ली किंग्स की टीम के पक्ष में जा सकता है।
संभावित प्लेइंग 11
सेंट्रल दिल्ली किंग्स (CDK): सेंट्रल दिल्ली किंग्स की संभावित प्लेइंग 11 में यश ढुल, कौशल सुमन (विकेटकीपर), युगल सैनी, जॉन्टी सिद्धू (कप्तान), आदित्य भंडारी, आर्यन राणा, जसवीर सेहरावत, सिमरजीत सिंह, तेजस बरोका, मनी ग्रेवाल, और गविन्श खुराना इम्पैक्ट प्लेयर्स के तौर पर प्रांशु विजयरन और सुमित छिकारा तैयार रहेंगे।
ईस्ट दिल्ली राइडर्स (EDR): ईस्ट दिल्ली राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11
अरपित राणा, हार्दिक शर्मा, अनुज रावत (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक रावत, वैभव बैसला, रोहन राठी, रौनक वाघेला, नवदीप सैनी, रोहित यादव, अजय अहलावत, और आशीष मीणा शामिल हैं।
इम्पैक्ट प्लेयर्स के रूप में अखिल चौधरी और हिमांशु चौहान उपलब्ध होंगे।