Celebrity Cricket League 2024 schedule date venue fixture live telecast every detail

Celebrity Cricket League: तमाम क्रिकेट प्रशंसकों के लिए नई सौगात आने वाली है। दरअसल भारत के तमाम दिग्गज फिल्मी सितारों से सजी सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (Celebrity Cricket League) का आगाज होने वाला है। बता दें कि इस बार टूर्नामेंट का 10वां सीजन खेला जाएगा। अब तक हुए 9 संस्करण काफी सफल रहा है। दर्शकों को एक बार फिर अपने पसंदीदा अभिनेताओं को गेंद और बल्ले से धमाल मचाते हुए देखने में काफी मजा आने वाला है। इसके कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया गया है। आइए विस्तार से जानते हैं।

Celebrity Cricket League का 10वां सीजन

Celebrity Cricket League 2024
Celebrity Cricket League 2024

क्रिकेट और ग्लैमर का जबरदस्त तड़का लगाने के लिए आ गया है सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (Celebrity Cricket League) का नया सीजन। शुक्रवार 23 फरवरी को इसका धमाकेदार आगाज होने वाला है। वहीं करीब एक महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा। कुल 8 टीमें इसमें शिरकत करेंगी और ट्रॉफी के लिए आपस में प्रतियोगिता करेंगी। इनमें मुंबई हीरोज, केरला स्ट्राइकर्स, भोजपुरी दबंग, तेलुगु वॉरियर्स, कर्नाटका बुलडोजर्स, पंजाब दे शेर, चेन्नई राइनोज और बंगाल टाइगर्स शामिल हैं। पहला मुकाबला मुंबई हीरोज और केरल स्ट्राइकर्स के बीच खेला जाएगा।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: Finn Allen Biography: फिन एलन की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक तथ्य

पहले 5 मुकाबले शारजाह में खेले जाएंगे

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (Celebrity Cricket League) के 10वें संस्करण के कार्यक्रमों की घोषणा पहले ही कर दी गई थी। शुरुआती पांच मुकाबले यूएई के शारजाह में खेले जाने वाले हैं। दरअसल ऐसा लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए किया गया होगा। वहीं बाकी के तमाम मैच भारत के पांच शहर- बैंगलोर, हैदराबाद, चंडीगढ़, तिरुवनंतपुरम और विशाखापट्टनम में आयोजित किए जाएंगे। सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (Celebrity Cricket League) का फाइनल विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।

इस फॉर्मैट के तहत खेला जाएगा टूर्नामेंट

पिछले साल खेले गए सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (Celebrity Cricket League) का 9वां सीजन तेलुगु वॉरियर्स ने जीता था। उन्होंने भोजपुरी दबंग की टीम को खिताबी मुकाबले में पटखनी देने का कार्य किया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 10वें सीजन में प्रत्येक टीम 4-4 मुकाबले खेलेगी। लीग स्टेज के दौरान टॉप-4 में रहने वाली टीमें अगले राउंड के लिए क्वालिफाई कर जाएंगी। यह राउंड क्वालिफाइंग राउंड होगा। टॉप-2 टीमें क्वालिफायर-1 में आमने-सामने होंगी। जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश कर लेगी। वहीं हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा और वह एलिमिनेटर मैच की विजेता टीम से लोहा लेगी। जो भी टीम जीतेगी, वह दूसरी फाइनलिस्ट बनेगी। एलिमिनेटर में तीसरे और चौथे नंबर की टीम का आमना-सामना होगा।

ये अभिनेता संभालेंगे अपनी टीमों की कमान

Bobby Deol CCL
Bobby Deol CCL

प्रत्येक टीमों के कप्तान की अगर बात करें तो सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2024 (Celebrity Cricket League) में मुंबई हीरोज की कमान रितेश देशमुख संभालेंगे। पंजाब दे शेर की सोनू सूद, तेलुगु वॉरियर्स की अखिल अक्किनेनी, केरला स्ट्राइकर्स की कुंचाको बोबन, कर्नाटक बुलडोजर्स की प्रदीप कोन्डिपर्थी, चेन्नई राइनोज की आर्य, बंगाल टाइगर्स की जीशु सेनगुप्ता और भोजपुरी दबंग की कमान मनोज तिवारी के हाथों में रहने वाली है। हालांकि टूर्नामेंट के दौरान इसमें कुछ फेरबदल भी किए जा सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

यहां देख सकते हैं मैच बिल्कुल मुफ्त

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2024 (Celebrity Cricket League) को कई क्षेत्रीय चैनलों के साथ सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 और जियो सिनेमा पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा। इसके अलावा आप अपनी पसंदीदा टीमों को देखने के लिए सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एसडी और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एचडी चैनलों पर भी ट्यून कर सकते हैं। जियो सिनेमा पर इसका प्रसारण बिल्कुल मुफ्त होगा। यानि आप बिना एक पैसे खर्च किए मोबाइल, लैपटॉप, टीवी आदि डिवाइस पर देख पाएंगे।

Celebrity Cricket League का शेड्युल:

23 फरवरी 2024 (शाम 7 बजे IST) – मुंबई हीरोज बनाम केरल स्ट्राइकर्स – शारजाह

24 फरवरी 2024 (दोपहर 2:30 बजे IST) – भोजपुरी दबंग बनाम तेलुगु वॉरियर्स – शारजाह

24 फरवरी 2024 (शाम 7 बजे IST) – कर्नाटक बुलडोज़र्स बनाम मुंबई हीरोज – शारजाह

25 फरवरी 2024 (दोपहर 2:30 बजे IST) – पंजाब दे शेर बनाम चेन्नई राइनोज – शारजाह

25 फरवरी 2024 (शाम 7 बजे IST) – बंगाल टाइगर्स बनाम केरल स्ट्राइकर्स – शारजाह

29 फरवरी 2024 (शाम 7 बजे IST) – चेन्नई राइनोज़ बनाम कर्नाटक बुलडोज़र्स – बैंगलोर

1 मार्च 2024 (शाम 7 बजे IST) – पंजाब दे शेर बनाम तेलुगु वॉरियर्स – हैदराबाद

2 मार्च 2024 (दोपहर 2:30 बजे IST) – मुंबई हीरोज बनाम भोजपुरी दबंग – बैंगलोर

2 मार्च 2024 (शाम 7 बजे IST) – बंगाल टाइगर्स बनाम कर्नाटक बुलडोज़र्स – बैंगलोर

3 मार्च 2024 (दोपहर 2:30 बजे IST) – भोजपुरी दबंग बनाम चेन्नई राइनोज – हैदराबाद

3 मार्च 2024 (शाम 7 बजे IST) – केरल स्ट्राइकर्स बनाम तेलुगु वॉरियर्स – हैदराबाद

8 मार्च 2024 (शाम 7 बजे IST) – पंजाब दे शेर बनाम बंगाल टाइगर्स – चंडीगढ़

9 मार्च 2024 (दोपहर 2:30 बजे IST) – कर्नाटक बुलडोज़र्स बनाम तेलुगु वॉरियर्स – तिरुवनंतपुरम

9 मार्च 2024 (शाम 7 बजे IST) – केरल स्ट्राइकर्स बनाम चेन्नई राइनोज – तिरुवनंतपुरम

10 मार्च 2024 (दोपहर 2:30 बजे IST) – भोजपुरी दबंग बनाम बंगाल टाइगर्स – चंडीगढ़

10 मार्च 2024 (शाम 7 बजे IST) – मुंबई हीरोज बनाम पंजाब दे शेर – चंडीगढ़ (क्वालीफायर 1)

15 मार्च 2024 (2:30 अपराह्न IST) – रैंक 1 बनाम रैंक 2 – विशाखापट्टनम (एलिमिनेटर)

15 मार्च 2024 (शाम 7 बजे IST) – रैंक 3 बनाम रैंक 4 – विशाखापट्टनम (क्वालीफायर 2)

16 मार्च 2024 (शाम 7 बजे IST) – क्वालीफायर 1 हारने वाला बनाम एलिमिनेटर विजेता – विशाखापट्टनम

 

फाइनल- 17 मार्च 2024 (शाम 7 बजे IST)- क्वालीफायर 1 विजेता बनाम क्वालीफायर 2 – विजेता विशाखापत्तनम

 

यह भी पढ़ें:  IPL से पहले KKR और CSK को लगा बड़ा झटका, एक साथ चोटिल हुए ये 2 दिग्गज खिलाड़ी, अब आईपीएल से होंगे बाहर