Posted inक्रिकेट (Cricket)

Central Zone vs North East Zone, Match Preview: प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, मौसम, हेड टू हेड रिकॉर्ड, वेन्यू डिटेल्स

Central Zone vs North East Zone, Match Preview: प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, मौसम, हेड टू हेड रिकॉर्ड, वेन्यू डिटेल्स 1

Central Zone vs North East Zone, Match Preview:भारत का प्रमुख घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट, 2025 सीज़न के लिए ज़ोनल फॉर्मेट में वापस आ गया है। सेंट्रल जोन (Central Zone) और नॉर्थ ईस्ट जोन (North East Zone) के टीम के बीच दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला बेंगलुरु के मैदान पर खेला जाना है।सेंट्रल जोन की टीम की बात की जाए तो टीम की कप्तानी ध्रुव जुरेल करेंगे। इसके अलावा टीम में खलील अहमद, हर्ष दुबे, दानिश मालेवर जैसे खिलाड़ी मौजूद है जो टीम को मजबूती प्रदान करेंगे।

इस आर्टिकल में हम आपको दिलीप ट्रॉफी में सेंट्रल जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन के बीच जो मुकाबला खेला जाना है उसके मैच का पूरा प्रीव्यू बताने जा रहे हैं। जिसमें आपको सभी जानकारी मिल जाएगी।

Central Zone vs North East Zone, Match Preview: प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, मौसम, हेड टू हेड रिकॉर्ड, वेन्यू डिटेल्स 2

वेन्यू:

BCCI Centre of Excellence Ground B, Bengaluru

यह मुकाबला बेंगलुरु के BCCI Centre of Excellence Ground B मैदान पर होगा। सभी ज़ोनल मैच इसी ग्राउंड पर खेले जाएंगे।

पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु की इस पिच की बात की जाए तो यह पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए संतुलित रहेगी। लेकिन जो टीम टॉस जीतेगी वह इस विकेट पर पहले गेंदबाजी करना चाहेगी क्योंकि इस विकेट पर शुरुआती समय में मदद मिलेगी।

आमतौर पर बेंगलुरु की विकेट पर देखा जाता है कि तेज गेंदबाजों को जो गेंदबाज स्विंग करा सकते हैं उनको शुरुआती ओवरों में मदद मिलती है। खासतौर पर रेड बॉल क्रिकेट में इसका असर ज्यादा देखने मिलता है।

लाइव स्ट्रीमिंग

दिलीप ट्रॉफी के मइन मुकाबलों की बात की जाए तो इन मुकाबलों को जिओ हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आप लाइव देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें : सौरव गांगुली की लाडली कैसी दिखती हैं? क्या करती हैं और कितनी हैं पढ़ी-लिखी, जानें सबकुछ

Central Zone vs North East Zone :वेदर रिपोर्ट

इस मुकाबले के लिए अगर बेंगलुरु के मौसम की बात की जाए तो अधिकांश समय बादल छाए रहने की उम्मीद है। बादल छाए रहेंगे इसका मतलब है की बारिश की भी संभावना दिखाई दे रही है।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

दलीप ट्रॉफी के मुकाबले में अगर हम दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो पिछले सीज़न में Central Zone ने North East Zone के खिलाफ मात्र एक मुकाबला जीता था जिसमे उन्होंने 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी।

वेन्यू रिकॉर्ड

इस मैदान पर अगर आंकड़ों की बात करें तो प्रथम श्रेणी क्रिकेट में यहां पर पहली पारी का जो औसत स्कोर होता है वह लगभग 320 से लेकर 340 रन तक होता है। इस विकेट पर इस स्कोर को डीसेंट कहा जाता है।

पिच को लेकर ऐसा कहा जाता है कि इस विकेट पर जो भी बल्लेबाज संयम रखकर बल्लेबाजी करते हैं तो वह बड़ा स्कोर बनाता है। इस पिच का मिजाज कुछ ऐसा ही समझ आया है।

दिलीप ट्रॉफी 2025 के लिए Central Zone की पूरी टीम

ध्रुव जुरेल (कप्तान/विकेटकीपर), रजत पाटीदार, आर्यन जुयाल, दानिश मालेवार, संजीत देसाई, कुलदीप यादव, आदित्य ठाकरे, दीपक चाहर, सारांश जैन, आयुष पांडे, शुभम शर्मा, यश राठौड़, हर्ष दुबे, मानव सुथार, खलील अहमद

Central Zone संभावित प्लेइंग 11

कैप्टन/विकेटकीपर: ध्रुव जुरेल रजत पाटीदार (उपकप्तान), आर्यन जुयाल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, खलील अहमद, संजीत देसाई, हर्ष दुबे, सारांश जैन, शुभम शर्मा, मानव सुथार,

दिलीप ट्रॉफी 2025 के लिए North East Zone की पूरी टीम

जोनाथन रोंगसेन (कप्तान), आकाश कुमार चौधरी, तेची डोरिया, युमनम कर्णजीत, सेडेझाली रुपेरो, आशीष थापा, हेम बहादुर छेत्री, जेहू एंडरसन, अर्पित सुभाष भाटेवारा, फेरोज़म जोतिन सिंह, पाल्जोर तमांग, अंकुर मलिक, बिश्वोरजीत सिंह कोंथौजम, आर्यन बोराह, लमबम अजय सिंह

North East Zone संभावित प्लेइंग 11

कप्तान (रोंगसेन जोनाथन)
आकाश चौधरी (उप-कप्तान), जाहू एंडरसन, अंकुर मलिक, अर्पित भटेवरा, आर्यन बोरा, हेम छेत्री, तेची डोरिया, बिश्वोरजीत कोन्थौजम, सेडेझाली रूपेरो, लामाबाम सिंह

FAQs

दलीप ट्रॉफी में ध्रुव जुरेल किस टीम से खेल रहे हैं?

दलीप ट्रॉफी में ध्रुव जुरेल सेंट्रल जोन की टीम से खेल रहे हैं।

नॉर्थ ईस्ट जोन की टीम का कप्तान कौन है?

नॉर्थ ईस्ट जोन की टीम का कप्तान रोंगसेन जोनाथन है।
Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!