चैंपियंस ट्रॉफी खत्म कर गई इन 2 दिग्गज खिलाड़ियों का करियर, दोनों ने कर दिया संन्यास का अधिकारिक ऐलान 1

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025)टूर्नामेंट खत्म हो चुका है। इस टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025)का खिताब टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है। भारत ने कल खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की है। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) ने खिलाड़ियों के लिए आगे के रास्ते खोल दिए हैं तो कुछ खिलाड़ियों के करियर पर विराम लगा दिया। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025)में खराब प्रदर्शन का खामियाजा 2 खिलाड़ियों को भुगतना पड़ा है। ये दो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि स्टीव स्मिथ और मुशफिकुर रहीम।

Champions Trophy 2025 ने स्टीव स्मिथ के करियर पर लगाया विराम

चैंपियंस ट्रॉफी खत्म कर गई इन 2 दिग्गज खिलाड़ियों का करियर, दोनों ने कर दिया संन्यास का अधिकारिक ऐलान 2

 

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025)ने दो दिग्गज खिलाड़ियों के करियर पर विराम लगा दिया है। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (Steve Smith)और बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। स्टीव स्मिथ(Steve Smith) ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में हार के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था।

स्मिथ(Steve Smith) ने अपने करियर में दो विश्व कप जीते हैं और वनडे में कई रिकॉर्ड बनाए हैं। उन्होंने मंगलवार को दुबई में भारत के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025)के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद यह फैसला लिया। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025)से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंस के चोटिल होकर बाहर होने के बाद स्टीव स्मिथ को टीम का कप्तान बनाया गया था. स्मिथ ने कहा. “यह एक शानदार सफर रहा है और मैंने हर पल का आनंद लिया है

Champions Trophy 2025 ने खत्म किया मुशफिकुर रहीम का करियर

मुशफिकुर रहीम ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में बांग्लादेश के खराब प्रदर्शन के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। मुशफिकुर(Mushfiqur Rahim) ने बुधवार को अपने फेसबुक पेज पर इसकी घोषणा की थी। उन्होंने (Mushfiqur Rahim) यह फैसला बांग्लादेश के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद लिया। मुशफिकुर (Mushfiqur Rahim) का वनडे करियर 19 साल का था। वे बांग्लादेश के पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं।

स्टीव स्मिथ का क्रिकेट करियर

स्टीव स्मिथ का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा। उन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है और उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। उन्होंने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया।उन्होंने एक लेग स्पिनर के रूप में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की, लेकिन बाद में एक शीर्ष क्रम के बल्लेबाज बने। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में कई रिकॉर्ड हैं, जिनमें सबसे तेज 7,000 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बनना शामिल है। उन्होंने 170 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 5800 रन बनाए हैं। उनके नाम वनडे में 12 शतक और 35 अर्धशतक हैं।

मुशफिकुर रहीम का क्रिकेट करियर

मुशफिकुर रहीम एक दाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं। उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट टीम की कप्तानी भी की है। मुशफिकुर ने 2005 में इंग्लैंड के खिलाफ 18 साल की उम्र में अपना अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू किया। उन्होंने अगस्त 2006 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया। वे बांग्लादेश के सबसे सफल विकेटकीपरों में से एक माने जाते हैं। मुशफिकुर रहीम ने 274 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने लगभग 37 की औसत से 7795 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6….. इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट खेलने पहुंचे पृथ्वी शॉ, वहां जाते ही वनडे क्रिकेट में खेली 244 रन की ऐतिहासिक पारी