चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर पैसों की हुई बारिश, जानें हर एक के खातें में कितने आए 1

भारत ने न्यूजीलैंड को फाइनल मुकाबले में हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025(Champions Trophy 2025) का खिताब अपने नाम कर लिया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के फाइनल में टीम इंडिया ने 4 विकेट से शानदार जीत हासिल की। इस खिताबी जीत के बाद इंडियन प्लेयर्स की बाहार आ गई है। दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) फाइनल का खिताब जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हु ई है।

Champions Trophy 2025 जीतने के बाद मालामाल हुए भारतीय खिलाड़ी

चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर पैसों की हुई बारिश, जानें हर एक के खातें में कितने आए 2

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का खिताब जीतते ही भारतीय खिलाड़ी मालामाल हो गए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया को 19.48 करोड़ रुपये दिए गए हैं। ऐसे में टीम इंडिया(Team India) के सभी 25 खिलाड़ियों को 8 लाख रुपये मिलेंगे। हालांकि ये बीसीआई तय करेगी कि किन खिलाड़ियों को कितने पैसे दिए जाएंगे। वहीं उपविजेती टीम न्यूजीलैंड को 9.74 करोड़ रुपये मिले हैं।

Champions Trophy 2025 सेमीफाइनल से बाहर होने वाली टीम को मिले इतने रुपये

वहीं Champions Trophy 2025 सेमीफाइनल मुकाबले में हारने वाली टीमों को भी अच्छी रकम मिलेगी। सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को 4.87 करोड़ रुपये मिले हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सफर समाप्त हो गया। इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही भारत ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है।वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से हरा दिया। यह मैच 5 मार्च, 2025 को लाहौर में खेला गया था। दक्षिण अफ्रीका को 363 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन वे नौ विकेट पर 312 रन ही बना सके।

बिना जीते भी पाकिस्तान, अफगानिस्तान की टीमें भी हुई मालामाल

ग्रुप स्टेज में पांचवें और छठे नंबर पर रहने वाली टीमों अफगानिस्तान और बांग्लादेश को 3.04 करोड़ रूपये मिले हैं। वहीं पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमों को भी करोड़ रुपये मिले हैं। पाकिस्तान और इंग्लैंड को 1.07 करोड़ रूपये मिले हैं। वहीं, चैंपियंस में हिस्सा लेने वाली हर टीम को आईसीसी के द्वारा 1.08 करोड़ रूपये देने की घोषणा की गई थी।