न्यूजीलैंड मुकाबले से शुभमन गिल बाहर! इस वजह से नहीं खेलेंगे मैच, प्लेइंग 11 में ये स्टार बल्लेबाज करेगा रिप्लेस 1

टीम इंडिया (Team India) चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में अब तक दो मुकाबला खेल चुकी है। दोनों ही मुकाबले में टीम ने शानदार जीत दर्ज की है। टीम इंडिया (Team India ने टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेला जहां भारतीय क्रिकेट टीम ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इसके बाद टीम इंडिया (Team India की 23 फरवरी को पाकिस्तान की भिड़ंत हुई जहां पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा।

भारत (Team India ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। अब टीम इंडिया (Team India) को अगला मुकाबला 2 मार्च को खेलना है। यहां टीम इंडिया(Team India), न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से भिड़ेगी। हालांकि टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम से बाहर हो सकते हैं। उनके प्लेइंग 11 में शामिल होने की संभावना बेहद कम है।

शुभमन गिल टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से बाहर

न्यूजीलैंड मुकाबले से शुभमन गिल बाहर! इस वजह से नहीं खेलेंगे मैच, प्लेइंग 11 में ये स्टार बल्लेबाज करेगा रिप्लेस 2

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाजी शुभमन गिल (Shubman Gill) 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। हालांकि,भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) को गर्दन में कुछ दिक्कत है, जिसके कारण उन्हें आराम दिया जा सकता है।

हालांकि, यह भी खबरें हैं कि गिल की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और वह जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं। अगर शुभमन गिल (Shubman Gill) 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले से बाहर होते हैं, तो यह भारत के लिए एक बड़ा झटका होगा। गिल इस समय शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी शतक लगाया था।

ये स्टार बल्लेबाज करेगा रिप्लेस

अगर शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम से बाहर होते हैं तो उनकी जगह स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम में शामिल किया जा सकता है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में खेले गए पहले दो मुकाबले में टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी। ऐसे में गिल की जगह उन्हें टीम में शामिल किए जाने की संभावना है। ऋषभ पंत टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज हैं।

ऋषभ पंत के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने(Rishabh Pant) 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने छोटे से करियर में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 114 गेंदों में शतक जड़ा था। ऋषभ पंत को 2020 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

न्यूजीलैंड मुकाबले के लिए भारत की संभाव‍ित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर)), हार्दिक पांड्या अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा,  कुलदीप यादव,  हर्षित राणा, मोहम्मद शमी

डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ मनोरंजन के लिहाज से लिखी गई है। अब तक BCCI और टीम इंडिया ने शुभमन गिल के बाहर होने को लेकर कोई घोषणा नहीं की है और ना ही टीम का ऐलान किया है। 

ये भी पढें: दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों की तस्वीर हुई साफ़, 4 मार्च को भारत का इस खूंखार टीम से तो 5 को न्यूजीलैंड का SEMIFINAL मुकाबला